यूपी : धर्मांतरण केस में छांगुर के भतीजे के ठिकानों पर चला बुलडोजर
सरकार ने कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए कर अनुपालन को बनाया आसान
'बॉर्डर 2' को लेकर बड़ा अपडेट, वरुण धवन ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
दलजीत कौर ने फिर से शुरू की फिटनेस जर्नी, कहा- 'जीवन की उलझनों ने पीछे खींचा'
फिल्मी करियर छोड़ पाकिस्तान से जंग लड़ने पहुंच गया था ये एक्टर, Kargil War में दिया था Indian Army का साथ
हरियाली तीज पर बन रहे हैं कई शुभ योग, अखंड सौभाग्य का मिलेगा फल
CM Nitish Kumar Big Announcement: नीतीश सरकार ने इन पत्रकारों की बढ़ाई पेंशन, मिलेंगे 15 हजार रुपये प्रति माह
टिम डेविड ने 37 गेंदों में जड़ा सबसे तेज टी20 शतक, पावर-हिटिंग के पीछे की मेहनत को दिया श्रेय
अब 114 की जगह सिर्फ 60 राफेल की खरीदेगा भारत, जानें क्या है इस फैसले की वजह

सचिन कुर्मी हत्याकांड : न्याय की मांग के लिए भूख हड़ताल पर परिजन, अधिकारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप

सचिन कुर्मी हत्याकांड : न्याय की मांग के लिए भूख हड़ताल पर परिजन, अधिकारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप

सचिन कुर्मी हत्याकांड : न्याय की मांग के लिए भूख हड़ताल पर परिजन, अधिकारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप

author-image
IANS
New Update
Sachin Kurmi murder case

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के भायखला इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा मारे गए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता सचिन कुर्मी के परिजन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोताही बरती है, जिसके चलते अभी तक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन ने गंभीरता के साथ कार्रवाई की होती, तो अब तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया होता, लेकिन अफसोस ऐसा कोई भी कदम अब तक नहीं उठाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि इस मामले में शीर्ष स्तर पर ही उदासीनता बरती जा रही है।

परिवार के लोगों ने मांग की है कि मुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री की देखरेख में मामले की जांच हो, ताकि उन्हें न्याय मिले। इस मामले में जिस तरह की कोताही बरती गई है, उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सचिन कुर्मी की हत्या 5 अक्टूबर, 2024 को मुंबई के भायखला इलाके में हुई थी। अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। उनके शरीर पर 20 से ज्यादा जख्म के निशान पाए गए थे।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के आधार पर यह बताया गया था कि पुरानी रंजिश की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया।

अब तक मुंबई क्राइम ब्रांच ने सचिन कुर्मी हत्याकांड मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया था कि बुआ कुलकर्णी ने मृतक सचिन कुर्मी के भाई को नौ लाख रुपए उधार दिए थे। इन्हीं पैसों की वसूली को लेकर अक्सर दोनों के बीच कहासुनी होती थी। ऐसे में इस रंजिश को भी इस हत्या की वजह बताया गया था।

इस हत्याकांड ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा दिया था। वजह यह थी कि सचिन कुर्मी भायखला डिवीजन के प्रमुख एनसीपी नेता माने जाते थे।

--आईएएनएस

एसएचके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment