IND vs ENG: पहले ही ओवर में गिरे भारत के 2 विकेट्स, तो सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान के सवालों पर नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
बेबी प्रीति जिंटा बनकर खूब बटोरी तारीफ, अब कोई नहीं है इनसे बड़ी हीरोइन, नेट वर्थ में अच्छे-अच्छों को देती हैं टक्कर
बेन स्टोक्स के नाम बड़ी उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन और 200 विकेट पूरे करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने
कंबोडिया : भारत की मदद से बने बौद्ध विश्वविद्यालय के आईटी सेंटर से 150 छात्रों ने की डिग्री पूरी
नोएडा में अदाणी मॉडल पर होगा विद्युत ढांचे का सशक्तीकरण, जीआईएस तकनीक और एससीएडीए सिस्टम से लैस होंगे नए उपकेंद्र
दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम देखना मेरे लिए हैरान करने वाला पल : जो रूट
शी चिनफिंग ने चीन स्थित विदेशों के नए राजदूतों के प्रत्यय-पत्र स्वीकार किए
15वां चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह 9 नवंबर को उद्घाटित होगा

वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वालों ने गरीब मुस्लिमों के लिए काम नहीं किया : कशिश वारसी

वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वालों ने गरीब मुस्लिमों के लिए काम नहीं किया : कशिश वारसी

वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वालों ने गरीब मुस्लिमों के लिए काम नहीं किया : कशिश वारसी

author-image
IANS
New Update
वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वालों ने गरीब मुस्लिमों के लिए काम नहीं किया : कशिश वारसी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुरादाबाद, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश कर दिया। इसे लेकर भारतीय सूफी फाउंडेशन के अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा कि जो लोग इस बिल की मुखालफत कर रहे हैं, अगर उन लोगों ने वक्फ की जमीनों को कब्जामुक्त कर दिया होता तो इनका विरोध अच्छा लगता।

उन्होंने पूछा कि आज तक वक्फ बोर्ड ने क्या किया है, जो हक गरीब मुस्लिम का था, उन्होंने उस हक को नहीं दिया। वक्फ की संपत्ति पर न कोई अस्पताल बना, न ही स्कूल, बस इसकी संपत्ति को बेचा गया है। वक्फ माफियाओं ने गरीब मुस्लिमों के लिए कहीं मकान बनाए हैं? बोर्ड ने कोई काम नहीं किया, सिवाय अपनी जेब भरने के।

उन्होंने कहा कि अफसोस होता है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जो इसका विरोध कर रहे हैं। अगर उन्होंने गरीब मुसलमान के लिए काम किया होता तो वह इस बिल का विरोध करते हुए अच्छे लगते।

कशिश वारसी ने एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ओवैसी साहब जो इतनी जोरदार तकरीरें कर रहे हैं। उनके लोग वक्फ माफिया हैं। उन्हीं के लोगों ने संपत्ति को बेचते हुए कब्जे कराए हैं, जो लोग मुखालफत कर रहे हैं, उसके पीछे कोई बहुत गहरा राज है। उन लोगों का जेल जाने का नंबर आ गया है, जिन लोगों ने गरीब मुसलमान का हक मारा है और संपत्ति पर कब्जे कराए हैं। मैं इस बिल का स्वागत करता हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि वक्फ बिल आने के बाद गरीब मुस्लिमों के लिए काम हो। उनके लिए अस्पताल, मकान और स्कूल बने। हम इसका समर्थन और स्वागत करते हैं।

वहीं, अयोध्या हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि पहले तो हिंदू जनमानस और साधु-संतों की मांग थी कि मुस्लिमों के लिए कोई अलग से कानून नहीं होना चाहिए। जब एक तरफ लोकतंत्र की बात हो रही है। लोकतंत्र में आपने भारत को सेक्युलर बना दिया है। पहले तो भारत का बंटवारा हो गया। हिंदू हिन्दुस्तान में और मुस्लिम पाकिस्तान में। फिर भी मुस्लिम हिंदुस्तान में हैं तो इनके लिए अलग से विधान क्यों?

--आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment