भारत-यूके एफटीए से नौकरियों और निवेश का खुलेगा द्वार : आशीष कुमार चौहान
बाल वाटिका को बच्चों के बौद्धिक विकास और मनोरंजन के उद्देश्य से अपग्रेड किया गया: प्रतिभा जैन
वासुदेव शरण अग्रवाल : भारत के अनमोल रत्न, जिन्होंने भारतीय साहित्य और संस्कृति को नया दृष्टिकोण दिया
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
एमएससीबी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दायर की पूरक अभियोजन शिकायत
भारत और न्यूजीलैंड ने मुक्त व्यापार समझौते पर दूसरे दौर की वार्ता पूरी की
पीएम मोदी के मालदीव दौरे से प्रवासी भारतीय उत्साहित, साझा किए अनुभव
धनंजय मुंडे पर बोले अजित पवार, अगर जांच में निर्दोष पाए गए तो उनको दोबारा मिलेगा मौका
पंजाब बनेगा सेमीकंडक्टर का हब, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योगपतियों के साथ की अहम बैठक

तमिलनाडु : एसटी प्रमाण पत्र के लिए तिरुवरुर जिले में आदिवासी समाज का प्रदर्शन

तमिलनाडु : एसटी प्रमाण पत्र के लिए तिरुवरुर जिले में आदिवासी समाज का प्रदर्शन

तमिलनाडु : एसटी प्रमाण पत्र के लिए तिरुवरुर जिले में आदिवासी समाज का प्रदर्शन

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

तिरुवरुर, 27 जनवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले में आदियन आदिवासी समुदाय के लोगों ने सोमवार को अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि जब तक उन्हें अनुसूचित जनजाति समुदाय में शामिल करके इस संबंध में बाकायदा प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाता, तब तक उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रदर्शनकारियों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी साफ इनकार कर दिया। कहा कि जब तक हमें अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र नहीं मिल जाता, तब तक हम अपने बच्चे को स्कूल नहीं भजेंगे।

आदियन आदिवासी समुदाय के लोग मौजूदा समय में विभिन्न इलाकों में रहते हैं। इसमें श्रीवंचियम, नन्निलम, थिरुथुरैपोंडी और मुथुपेट शामिल है। वे लंबे समय से तमिलनाडु सरकार और जिला प्रशासन से एसटी प्रमाण पत्र की मांग कर रहे हैं। कई बार याचिकाएं दायर करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

समुदाय के लोग तंग आकर आज सड़कों पर उतर आए और राज्य सरकार से तुरंत एसटी प्रमाण पत्र जारी करने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।

बता दें कि तमिलनाडु के अलावा आदियन समुदाय के लोग केरल के वायनाड और कन्नूर जिलों में भी बड़ी संख्या में रहते हैं। ये लोग पहले जमींदारों के बंधुआ मजदूर थे। जब राज्य सरकार ने बंधुआ मजदूरी (उन्मूलन) अधिनियम लागू किया, तो कई आदियन परिवारों को फिर से बसाने का काम किया गया। केरल के वायनाड जिले में इन्हें सुगंधगिरी परियोजना के तहत पुनर्वासित किया गया। हालांकि, कुछ जगहों पर बंधुआ मजदूरी अभी भी देखने को मिलती है।

--आईएएनएस

एसएचके/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment