'हम यहूदी शासन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे', अली खामेनेई की पोस्ट के बाद ईरान ने इजरायल पर दागीं दो दर्जन मिसाइलें

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच फिलहाल जंग खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. क्योंकि ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई अमेरिकी धमकी के बाद भी सरेंडर करने को तैयार नहीं हैं. अब उन्होंने इजरायल को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो उनके इरादे बता रहा है.

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच फिलहाल जंग खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. क्योंकि ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई अमेरिकी धमकी के बाद भी सरेंडर करने को तैयार नहीं हैं. अब उन्होंने इजरायल को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो उनके इरादे बता रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ali khamenei and Benjamin Netanyahu

अली खामेनेई और बेंजामिन नेतन्याहू Photograph: (Social Media)

Iran Israel War: मध्य-पूर्व पिछले कई दशकों से युद्ध की आग में जल रहा है. लेकिन 12 जून को इजरायल की ओर से ईरान पर किए गए हमले के बाद ये आग और भड़क गई है. इजरायली हमले का जवाब देते हुए ईरान ने भी तेल अवीव समेत कई शहरों में मिसाइलें दाग दी. उसके बाद इजरायल ने भी पलटवार किया और अब दोनों देश एक दूसरे को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का एक ऐसा बयान सामने आया है, जो उनके इरादों को बता रहा है कि वह किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं.

Advertisment

खामेनेई ने किया इजरायल को लेकर पोस्ट

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ईरान को बिना शर्त आत्मसमर्पण करने को कहा और इशारों-इशारों में ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को मारने की धमकी दे दी, लेकिन इसके बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने एक बार फिर से इजरायल को लेकर बड़ा बयान दिया. अली खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "हम आतंकी यहूदी शासन को कड़ा जवाब देंगे, उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे." खामेनेई के इस एलान के कुछ देर बाद ही ईरान ने इजरायल पर 25 मिसाइलें दाग दीं. इस घटना को दोनों देशों के बीच बढ़ते टकराव को युद्ध के बढ़ने का संकेत माना जा रहा है.

इजरायल के साथ समझौते से कर चुके हैं इनकार

इससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई इजरायल के साथ कोई समझौता करने से इनकार कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वह जायोनिस्ट शासन से कभी समझौता नहीं करेंगे. खामेनेई का ताजा बयान और उसके बाद इजरायल पर मिसाइल हमला इस बात की पुष्टि मानी जा रही है कि अब ईरान युद्ध के लिए खुलकर मैदान में उतर चुका है. इसके साथ ही मध्य पूर्व में तनाव और भी बढ़ गया है.

इजरायल की खामेनेई को कड़ी चेतावनी

वहीं इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर खामेनेई इजरायल के खिलाफ इसी रास्ते पर चलते रहे तो उनका हाल भी इराक के पूर्व शासक सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है. कैट्ज ने कहा कि, 'खामेनेई को याद रखना चाहिए कि इजरायल का विरोध करने वाले एक तानाशाह का अंजाम क्या हुआ था.' दरअसल, उन्होंने सीधे तौर पर सद्दाम हुसैन के अंजाम की बात कही थी. सद्दाम हुसैन को अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप के बाद सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. उसके बाद उन्हें फांसी पर लटका दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Monsoon Update: बिहार में मानसून की दस्तक, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें: Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी, IDF ने तेहरान के पास रिफाइनरी और तेल डिपो को बनाया निशाना

world news in hindi Israel Iran War News Iranian Supreme Leader israel iran war Iran Israel Tension Ali khamenei Ayatollah Ali Khamenei
      
Advertisment