/newsnation/media/media_files/2025/06/16/xa1TcoGMyie8vrDfdzwX.jpg)
इजराइल और ईरान के बीच तनाव जारी Photograph: (Social Media)
Israel-Iran Tension Live Update: मध्य-पूर्व के देश लंबे समय से युद्ध की आग में जल रहे हैं. बीते शुक्रवार को इजराइल की ओर से ईरान पर गिए गए हमले के बाद इसने भयानक रूप ले लिया है. ईरान और इजराइल दोनों ही एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं और एक दूसरे को पूरी तरह से नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. इजराइली हमले के बाद ईरान ने भी इजराइल के कई शहरों को निशाना बनाया और शुक्रवार रात जमकर मिसाइलें दागी. जिसमें इजराइल को काफी नुकसान हुआ है.
ईरान ने सीजफायर से किया इनकार
ईरान की इस सैन्य कार्रवाई के बाद इजराइल ने भी पलटवार किया और ईरान पर लगातार कई हमले किए. उसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की आग भड़क गई और अब आलम ये है कि दोनों ओर से लगातार हमले हो रहे हैं. इन हमलों में दोनों ही देशों के नागरिक मारे जा रहे हैं. जिसके चलते दुनियाभर में चिंता बढ़ गई है. दोनों के बीच मध्यस्थता की भी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है. इस बीच जानकारी मिली है कि ईरान ने सीजफायर से इनकार कर दिया है, इसके बाद इजरायल ने अपने हमलों को और तेज कर दिया है. वहीं दूसरी ओर तेल अवीव में भी सायरन गूंज रहे हैं.
ईरान ने इजराइल पर दागी मिसाइलें
इस बीच ईरान ने इजराइल पर एक बार फिर से देर रात ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी. ताजा अपडेट के मुताबिक ईरान ने ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस-3 के तहत इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन से इजराइली ठिकानों को निशाना बनाया. जिससे तेल अवीव, हाइफा, यरुशलम और बेन गुरियन एयरपोर्ट इलाके में भारी तबाही हुई है.
ऑयल रिफाइनरी और पावर प्लांट को हुआ नुकसान
बताया जा रहा है कि ईरानी मिसाइल हमले में हाइफा की ऑयल रिफाइनरी और पावर प्लांट को भारी नुकसान हुआ है. इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें मिसाइलों के गिरते और विशाल आग की लपटें उठते देखा जा सकता है. इजराइली मीडिया के मुताबिक, हाइफा के पास स्थित अरब शहर तमरा में एक इमारत पर मिसाइल गिरने से एक शख्स की मौत हुई है जबकि 13 लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 'डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहता था ईरान', इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया दावा
ये भी पढ़ें: Earthquake Today: पेरू में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी दर्ज की गई तीव्रता
-
Jun 21, 2025 20:12 IST
IDF ने लोगों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील की
मिडिल ईस्ट में तनाव अपने चरम पर है. ईरान ने शुक्रवार को इजराइल के प्रमुख शहरों पर मिसाइलों से अटैक किया। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने तुरंत देशभर में अलर्ट जारी किया है। उन्होंने लोगों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील की.
-
Jun 21, 2025 15:42 IST
ईरान ने फिर किया इजरायल पर हमला, तेल अवीव में कई इमारतें मलबे में तब्दील
Israel-Iran Attack Update: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जारी है. दोनों देश लगातार एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि ईरान ने इजरायल पर एक बार फिर से हमला किया है. बताया जा रहा है कि ईरान ने तेल अवीव को निशाना बनाया है. ईरान के इस हमले में तेल अवीव में कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं.
-
Jun 21, 2025 10:57 IST
इजरायल-ईरान के बीच जंग जारी. रात भर तेल अवीव पर बरसी मिसाइलें
Israel-Iran Tension Live: इजरायल और ईरान के बीच जंग शुरू हुए आज 9 दिन हो गए. इन नौ दिनों में दोनों देशों ने एक दूसरे पर जमकर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. बीच खबर आई है कि ईरान ने शुक्रवार रात भी इजरायली शहरों पर हमले किए. इस दौरान ईरान ने तेल अवीव को निशाना बनाया और रात भर मिसाइलें दागीं.
-
Jun 20, 2025 20:47 IST
ऑपरेशन सिंधु: दो निकासी उड़ानें आज रात भारत पहुंचेंगी
ऑपरेशन सिंधु के तहत शुक्रवार की रात दो निकासी उड़ानों के जरिए भारतीय नागरिकों की ईरान से वापसी हो सकेगी. पहली उड़ान, जो मशाद (ईरान) से रवाना होगी. ये रात को 11:30 बजे के करीब दिल्ली आएगी. दूसरी उड़ान, जो अश्गाबात (तुर्कमेनिस्तान) से आने वाली है, यह सुबह 3 बजे के करीब आएगी.
-
Jun 20, 2025 17:12 IST
ईरान से 1,000 भारतीय नागरिक नई दिल्ली पहुंचेंगे
ईरान ने भारतीय समुदाय की घर वापसी को लेकर अपना एयरस्पेस खोला है. आज शुक्रवार रात को ईरान से नई दिल्ली 1,000 भारतीय नागरिक पहुंचेंगे. दिल्ली लाने के लिए मशहद से एयर चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था रखी गई है. ईरान के ही विमान से भारतीय वतन वापसी करेंगे.
-
Jun 20, 2025 16:15 IST
युद्ध के कारण यूरोप में प्रवासन पर पड़ेगा असर
तुर्किए के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगान ने कहा कि ईरान और इजरायल के युद्ध के कारण यूरोप में प्रवासन पर असर पड़ेगा. लोगों का ईरान से पलायन तेजी से होगा।
-
Jun 20, 2025 15:25 IST
इजरायल से जंग के बीच ईरान के विदेश मंत्री ने अमेरिका से बातचीत करने से किया इनकार
Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है. इस बीच ईरान ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि वह अमेरिका से कोई बात नहीं करेगा. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इस बात से इनकार कर दिया कि अब वह अमेरिका के साथ अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर कोई डील करेंगे. उन्होंने कहा कि इजरायल लगातार ईरान पर हमले कर रहा है. ऐसे में कोई बातचीत संभव नहीं है.
-
Jun 20, 2025 07:59 IST
ईरान की इजरायल पर हमले की कोशिश नाकाम, मार गिराए कई ड्रोन
Israel-Iran War Update: इजरायल और ईरान के बीच जंग शुरू हुए आज यानी शुक्रवार को आठ दिन हो गया. बीते शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर हमला किया था. उसके बाद ईरान ने भी जबावी हमला किया. उसके बाद ये कार्रवाई जंग में बदल गई. इसके बाद दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि इजरायल ने ईरान के कई ड्रोन मार गिराए हैं और उसके हमलों को नाकाम कर दिया है. इजरायली वायु सेना ने दावा किया है कि उसने शुक्रवार तड़के ईरान के ड्रोन हमले को रोकने में कामयाबी हासिल की. दरअसल, ईरान ड्रोन के जरिए इजरायल में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. इसके बाद मृत सागर क्षेत्र में रात 2:57 और 3:00 बजे के बीच सायरन बजने लगे.
-
Jun 19, 2025 19:31 IST
उत्तरी इजरायल में सायरन बजने लगे
आईडीएफ की ओर से ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले की सूचना मिलने के बाद इजरायल के हाइफा और पूरे उत्तरी इजरायल में सायरन बजने लगे. आईडीएफ के बयान में कहा गया, "जिन इलाकों में सायरन बजे, वहां के नागरिकों को बम आश्रयों में जाने और अगली सूचना तक यहीं पर रहने के आदेश दिया गया है."
-
Jun 19, 2025 16:17 IST
ईरान के हमले पर भड़का इजरायल, खामेनेई को दी धमकी
ईरान के हमले से भड़के इजरायल के रक्षा मंत्री. गुरुवार को इजरायल के नागरिक अस्पताल पर ईरान ने अटैक किया. इस हमले में कई नागरिक घायल हो गए. इस दौरान रक्षा मंत्री ने धमकी देते हुए कहा कि ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी. ईरान सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई अब जिंदा नहीं बचेंगे.
-
Jun 19, 2025 12:18 IST
ईरान ने फिर दागी इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल, सोरोका अस्पताल को बनाया निशाना
Israel-Iran Tension Live: इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है. इस बीच खबर आई है कि ईरान ने एक बार फिर से बैलिस्टिक मिसाइल से इजरायल पर हमला किया है. इजरायल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ईरान ने बीर्शेबा स्थित सोरोका अस्पताल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. हालांकि इस मिसाइल हमले में कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Soroka Hospital in Beersheba was just hit by an indiscriminate Iranian ballistic missile, says Israel Foreign Ministry. pic.twitter.com/P6VdKkuHvy
— ANI (@ANI) June 19, 2025 -
Jun 19, 2025 09:52 IST
इजरायल ने ईरान पर किया बड़ा हमला, 60 लड़ाकू विमानों ने तेहरान में मचाई तबाही
Israel-Iran War Update: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध सातवें दिन में प्रवेश कर चुका है. दोनों ओर से लगातार हमले हो रहे हैं. इस बीच खबर है कि इजरायल ने ईरान पर बड़ा हमला किया है. बताया जा रहा है कि इजरायल के 60 लड़ाकू विमानों ने ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला कर तबाही मचा दी है. बताया जा रहा कि इजरायल ने ईरान के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है.
-
Jun 18, 2025 20:36 IST
ट्रंप का बड़ा दावा, झुक गया ईरान, बातचीत को तैयार
ईरान-इजराइल टकराव जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि ईरान अब बातचीत की मेज पर आना चाहता है. ट्रंप के अनुसार, खामेनेई ने यह कदम काफी देर से लिया है. उन्होंने ईरान को पूरी तरह से रक्षाहीन बताया. चेतावनी देते हुए कहा कि अगला हफ्ता बेहद अहम होने वाला है.
-
Jun 18, 2025 19:30 IST
अयातुल्ला अली खामेनेई के सुरक्षा बंकर पर हमला
ईरान की राजधानी तेहरान में बड़ा धमका हुआ. इसमें आग का गुबार देखा गया. ऐसा बताया जा रहा है कि ये हमला खास तौर पर तेहरान के लवीजान इलाके में हुआ. यही वो जगहें हैं, जहां ईरान के मिसाइल और सैन्य कार्यक्रम से जुड़ी बड़ी फैक्ट्रियां और बंकर मौजूद हैं. इसी क्षेत्र में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का सुरक्षा बंकर भी माना जाता है.
-
Jun 18, 2025 18:37 IST
ईरान-इजराइल के बीच जंग से चीन परेशान
ईरान-इजराइल के बीच जंग से दुनिया के कई देश परेशान हैं. इसे भविष्य के खतरा बताया जा रहा है. खासकर कच्चे तेज की कीमते आसमान पर पहुंच चुकी हैं. इसका असर ग्लोबल इकोनॉमी पर साफ दिख रहा है. इस जंग से चीन काफी परेशान है. चीन का ईरान के साथ बाइलेटरल ट्रेड और अरबों डॉलर का निवेश है.
-
Jun 18, 2025 12:59 IST
इजरायल ने मार गिराए ईरान के कई ड्रोन
Israel-Iran War Live Update: बता दें कि इजरायल ने पिछले शुक्रवार को ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला कर दिया था. इसके बाद ईरान ने भी बदले की कार्रवाई करते हुए इजरायली शहरों पर 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. तब से दोनों देशों के बीच जंग की शुरुआत हो गई. इस बीच बताया जा रहा है कि इजरायली वायुसेना ने ईरान के तीन ड्रोन्स को मार गिराया है. ईरान ड्रोन से इजरायल में हमला करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उन्हें हवा में ही मार गिराया गया.
-
Jun 18, 2025 12:55 IST
इजरायली हमलों में अब तक मारे गए 585 लोग
Israel-Iran War Live: इजरायल ईरान पर लगातार हमले कर रहा है. बताया जा रहा है कि इजरायली हमलों में अब तक ईरान में कम से कम 585 लोग मारे गए हैं, जबकि 1326 लोग घायल हुए हैं. वॉशिंगटन स्थित एक मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के समूह का कहना है कि उसने इजरायली हमले में मारे गए 239 लोगों की पहचान की है. जो आम नागरिक थे. जबकि 126 लोगों की पहचान सुरक्षाकर्मियों के रूप में की गई है.
-
Jun 18, 2025 12:53 IST
इजराइल के 50 लड़ाकू विमानों ने ईरान में मचाई तबाही, सेंट्रीफ्यूज प्रोडक्शन साइट तबाह
Israel-Iran War Update: इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है. इस बीच खबर आई है कि इजरायल के 50 लड़ाकू विमानों ने ईरान में तबाही मचा दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने पिछले कुछ घंटों में 50 से ज्यादा लड़ाकू विमान तेहरान भेजे हैं जिन्होंने तेहरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. इसके साथ ही आईडीएफ ने दावा किया है कि उन्होंने ईरान की सेंट्रीफ्यूज प्रोडक्शन साइट को तबाह कर दिया है.
-
Jun 17, 2025 17:21 IST
ईरान का इजरायल के मोसाद हेडक्वार्टर पर अटैक
इजरायल और ईरान के बीच पांच दिनों से संघर्ष जारी है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया. इसके अलावा मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी AMAN की बिल्डिंग को भी उड़ा डाला. इस हमले में ईरान के टॉप सैन्य अधिकारी मेजर जनरल अली शादमानी की मौत हो गई है. शादमानी ईरान की खतम-अल-अनबिया हेडक्वार्टर्स यानी सैन्य आपात कमान के प्रमुख थे.
-
Jun 17, 2025 14:04 IST
इजरायली हमलों में ईरान में अब तक 224 लोगों की मौत, 1200 से ज्यादा घायल
Israel Iran War: इजराइल और ईरान के बीच जंग जारी है. इस बीच नई दिल्ली स्थित इस्लामी गणराज्य ईरान के दूतावास ने इजरायली हमलों में मारे गए लोगों की संख्या की जानकारी दी. ईरानी दूतावास ने बताया कि अब तक महिलाओं और बच्चों सहित 224 लोगों की जान गई है. जबकि 1257 लोग घायल हुए हैं. बता दें कि शुक्रवार सुबह इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया था. उसके बाद ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागी. उसके बाद दोनों देश एक दूसरे के ऊपर हमला करने लगे.
224 civilian citizens including women and children have been martyred and 1257 others injured so far in brutal, says Embassy of the Islamic Republic of Iran in New Delhi on Iran-Israel conflict. pic.twitter.com/brRmigtuiI
— ANI (@ANI) June 17, 2025 -
Jun 17, 2025 12:01 IST
'फौरन छोड़ें तेहरान', ईरान में दूतावास की भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी
इजराइल औऱ ईरान के बीच चल रही जंग के चलते ट्रंप के बयान से खलबली मची हुई है. इस बीच भारतीय दूतावास ने भी तेहरान में भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत भारतीयों से फौरन तेहरान छोड़ने की बात कही गई है. वहीं स्टूडेंट्स ने भारत की ताकत पर भरोसा जताया है.
-
Jun 16, 2025 17:06 IST
ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर पीएम ने दिया शांति का संदेश
ईरान-इजरायल युद्ध के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने शांति का संदेश दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने साइप्रस दौरे पर कहा कि उन्होंने और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने पश्चिम एशिया और यूरोप में जारी संघर्षों पर चिंता व्यक्त की है. दोनों का यह कहना है कि यह युद्ध का युग नहीं है.
-
Jun 16, 2025 14:52 IST
ईरान ने इजराइली नागरिक को लगाई फांसी, मोसाद के लिए जासूसी करने लगाया आरोप
Israel-Iran Tension: इजराइल और ईरान के बीच भारी तनाव बना हुआ है. दोनों देश लगातार एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. दोनों ओर से मिसाइल और ड्रोन हमले किए जा रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि ईरान ने एक इजराइली नागरिक को फांसी लगा दी है. उस पर इजरायल के जासूसी करने का आरोप लगा था. ईरान ने दावा किया कि वह मोसाद के लिए काम करता था. उसके आरोप साबित होने के बाद उसे फांसी की सजा सुनाई गई.
-
Jun 16, 2025 11:56 IST
ईरान से दस हजार भारतीयों को किया जाएगा रेस्क्यू, इजराइल से तनाव के बीच लिया फैसला
Iran-Israel Tension: ईरान और इजराइल के बीच जंग जारी है. दोनों देश लगातार एक दूसरे पर मिसाइल हमले कर रहे हैं. इन हमलों की वजह से हजारों विदेशी छात्र ईरान में फंसे हुए हैं. इनमें सैकड़ों भारतीय छात्र और कामगार भी शामिल है. इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि भारत ईरान से 10 हजार भारतीयों को रेस्क्यू करेंगा. इसके लिए भारत सरकार ऑपरेशन शुरू करेगी. वहीं ईरान सरकार ने भी भारतीयों सहित सभी विदेशी नागरिकों को सुरक्षित उनके देश भेजने पर सहमति जताई है. बता दें कि ईरान में फिलहाल 10 हजार भारतीय हैं, जिनमें एक बड़ी संख्या छात्रों की है, जो ईरान के विभिन्न मेडिकल और धार्मिक संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे. भारत सरकार सभी लोगों को अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर के जरिए स्वदेश लेकर आएगी.
-
Jun 16, 2025 10:14 IST
तेहरान यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के पास मिसाइल हमला, दो कश्मीरी छात्र घायल
Israel-Iran War Live: इजराइल और ईरान के बीच हमले जारी है. दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइल बरसा रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि तेहराइन यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस के एक हॉस्टल के पास हमला हुआ है. इस हमले में दो कश्मीरी छात्र घायल हो गए हैं.