/newsnation/media/media_files/2025/08/07/donald-trump-and-putin-likely-to-meet-next-week-amid-russia-ukraine-war-2025-08-07-12-54-58.png)
US-Russia
US-Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं. दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस बैठक का उद्देश्य यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए समझैता करना है. बुधवार को ट्रंप ने पत्रकारों को बताया था कि बहुत जल्द ही एक अहम बैठक हो सकती है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने बताया कि रूस ने ट्रंप से मिलने की इच्छा जताई है. ट्रंप पुतिन और जेलेंस्की दोनों ही नेताओं से मिलने के लिए तैयार हैं.
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक अगले सप्ताह हो सकती है. अब तक इसके लिए जगह तय नहीं हुई है. अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति आखिरी बार जून 2021 से मिले थे. उस वक्त अमेरिका की सत्ता जो बाइडन के हाथ में थी. पुतिन और बाइडन ने जिनेवा में मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ट्रंप चाहते है कि ट्रंप जेलेंस्की और पुतिन के साथ त्रिपक्षीय बातचीत करना चाहते हैं. वे इस बातचीत में पुतिन को शामिल करना भी चाहते हैं.
ये खबर भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: पुतिन ने कहा- यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रहेगी, लेकिन युद्ध नहीं रुकेगा
अमेरिका के विशेष दूत पुतिन से मिले
ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने बुधवार पुतिन से मुलाकात की थी. ट्रंप ने बैठक को बहुत महत्वपूर्ण बताया था. क्रेमलिन ने भी इस बैठक को बहुत अहम बताया था. क्रेमिलन के सलाहकार यूरी उशाकोव ने बताया कि दोनों देशों ने यूक्रेन के मुद्दे पर बात की थी. बता दें, ट्रंप ने शांति समझौते के लिए रूस को दो दिनों की डेडलाइन दी है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो ट्रंप ने सेंकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी.
अब तक 4 बार रूसी राष्ट्रपति से बात कर चुके हैं ट्रम्प
- 12 फरवरी, 2025: ट्रंप और पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत की.
- 18 मार्च, 2025: दोनों नेताओं ने यूक्रेन में युद्धविराम और शांति स्थापित करने के लिए बात की.
- 19 मई, 2025: दो घंटे से अधिक दोनों नेताओं ने बात की. यूक्रेन युद्ध सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
- 4 जून, 2025: यूक्रेन और ईरान के मुद्दे पर दोनों नेताओं में 1 घंटे बातचीत हुई.
ये खबर भी पढ़ें- France: ‘पुतिन बहुत जल्दी मरने वाले हैं’, युद्ध के बीच जेलेंस्की ने किया दावा; कैसी है पुतिन की सेहत?