/newsnation/media/media_files/2025/08/07/loepard-rescue-viral-video-2025-08-07-17-05-20.jpg)
Leopard Video Viral: कई बार कुछ जानवर अपना इलाके छोड़कर गलती से शहरी इलाकों में आ जाते हैं. जंगल से दूर आने के बाद उनके लिए मुश्किलें भी खड़ी हो जाती है. न सिर्फ उनके लिए बल्कि शहरी लोगों के लिए भी ये बड़ी समस्या बन जाती है. जंगल से भटके जानवरों में अगर तेंदुआ आ जाए तो फिर ये जानलेवा भी साबित होता है. कई शहरों में आपने सुना होगा कि तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. ऐसा ही एक मामले सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक तेंदुए का रेस्क्यू किया जा रहा है यानी उसे शहरी इलाके से निकालकर जंगल छोड़ने की तैयारी हो रही है. जंगल छोड़ने के लिए पहले तेंदुए को जाल में फंसाया जा रहा है. लेकिन अचानक वह जाल से बाहर आ जाता है. फिर क्या होता है आइए देखते हैं इस वायरल वीडियो में...
जाल से बाहर निकल आता है तेंदुआ
तेंदुए को बड़ा ही फूर्तिला जानवर माना जाता है. इसकी फूर्ति के आगे कई जानवर बेबस हो जाते हैं. ऐसे में इंसानों की बात ही क्या है. ऐसा ही एक तेंदुए शहरी इलाके में आ जाता है. इसे पकड़ने के लिए वन अधिकारी पहुंचते हैं. तेंदुए को पकड़ने के लिए ये एक जाल बिछाते हैं. उनके जाल में तेंदुआ फंस भी जाता है लेकिन ये क्या कुछ देर में ही तेंदुआ जाल से बाहर आ जता है.
आगे क्या होता है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह वन अधिकारी तेंदुए को जाल में दबोचने की कोशिश कर रहे होते हैं और अचानक वह जाल से बाहर निकल आता है. तेंदुआ बाहर आते है पकड़ने वालों पर झपट पड़ता है. उसकी फूर्ति के आगे हर कोई बेबस नजर आता है.
तेंदुआ उन पर लगातार अटैक करने लगता है. हालांकि कुछ देर बाद ये फॉरेस्ट ऑफिसर इस तेंदुए को काबू में कर लेते हैं. लेकिन जब तक तेंदुआ जाल से बाहर रहता है हर किसी की दिल की धड़कन तेज हो जाती है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
नोट- न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. न ही इस तरह के कंटेंट का समर्थन करता है.
यह भी पढ़ें - महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें - इंसानों की तरह खड़ा हो जाता है ये कोबरा, लेकिन कोमोडो ड्रेगन के आगे होता है ऐसा हाल, वीडियो हो रहा वायरल