उत्तरकाशी आपदा: सीएम धामी ने की बड़ी समीक्षा बैठक, जानिए किन बातों पर हुई चर्चा

उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत और बचाव कार्यों को लेकर बड़ी समीक्षा बैठक की. सीएम ने निर्देश दिए कि राहत कार्य तेजी से पूरा किया जाए और हर प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुंचाई जाए.

उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत और बचाव कार्यों को लेकर बड़ी समीक्षा बैठक की. सीएम ने निर्देश दिए कि राहत कार्य तेजी से पूरा किया जाए और हर प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुंचाई जाए.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

उत्तरकाशी की धराली घाटी में आई भीषण आपदा के बाद हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं. सैकड़ों लोग अब भी प्रभावित हैं, कई लापता हैं और कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है. इसी को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अहम समीक्षा बैठक की है. इस बैठक में एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और बीआरओ के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति, राहत सामग्री की उपलब्धता और बचाव में आ रही अड़चनों पर विस्तार से चर्चा की गई.

बैठक में क्या-क्या हुआ? 

Advertisment

मुख्यमंत्री धामी ने एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और बीआरओ के अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने यह जाना कि अब तक कितने लोगों को बचाया जा चुका है, कहां पर राहत पहुंचाई जा रही है और कहां-कहां पर अभी भी बचाव कार्य रुका हुआ है.

बैठक में रेस्क्यू कार्य में आ रही समस्याओं और अड़चनों पर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की देरी न हो और जितना जल्दी हो सके, सभी प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन इलाकों का संपर्क टूट गया है, वहां तेजी से रास्ता बहाल किया जाए.

इस समीक्षा बैठक में सभी एजेंसियों ने अपने-अपने स्तर पर दी जा रही मदद की जानकारी दी. बीआरओ की ओर से बताया गया कि बह चुके पुल और टूटी सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से जारी है, वहीं आईटीबीपी और एसडीआरएफ ने बताया कि लगातार फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास चल रहा है.

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने मौके पर मौजूद सभी टीमों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी मेहनत से ही यह मुश्किल समय पार किया जा सकता है.

फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है, लेकिन चुनौती अब भी बड़ी है. सरकार और एजेंसियां मिलकर इस आपदा से निपटने में जुटी हैं.


यह भी पढ़ें- Uttarkashi Cloudburst: धराली और हर्षिल घाटी में बादल फटने से पुल ढहा, कई गांवों का संपर्क टूटा


यह भी पढ़ें- Uttarkashi Cloudburst: बादल फटा या ग्लेशियर टूटा? जानिए उत्तरकाशी के धराली से जुड़े लेटेस्ट

dharali disaster dharali Uttarkashi Cloudburst Uttarkashi Cloudburst News Uttarkashi Cloudburst Video Uttarakhand
Advertisment