Fastag Scheme: क्या है एक साल में 200 यात्राओं का गणित, दिल्ली से जयपुर तक कितने ट्रिप होंगे काउंट

फास्टैग पास के जरिए वाहन चालक सालभर बिना टोल चुकाए टोल प्लाजा से गुजर सकेंगे. हालांकि इसमें एक शर्त और रखी गई है और वह है 200 ट्रिप की. यानी या तो सालभर या फिर 200 ट्रिप जो पहले हो जाए वह मान्य होगा.

फास्टैग पास के जरिए वाहन चालक सालभर बिना टोल चुकाए टोल प्लाजा से गुजर सकेंगे. हालांकि इसमें एक शर्त और रखी गई है और वह है 200 ट्रिप की. यानी या तो सालभर या फिर 200 ट्रिप जो पहले हो जाए वह मान्य होगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Fastag Scheme what is th meaning of 200 trip

Fastag Scheme: टोल रोड से गुजरने वालों के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है. दरअसल केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग पास को लेकर बड़ा ऐलान किया. उनके इस ऐलान के बाद निजी वाहन चालक जिन्हें ज्यादा यात्राएं करना होती हैं उन्हें बड़ा फायदा मिलने वाला है. दरअसल सरकार की ओर से अब साल में 3000 रुपए चुकाकर एक खास पास जारी किया जाएगा. इस फास्टैग पास के जरिए वाहन चालक सालभर बिना टोल चुकाए टोल प्लाजा से गुजर सकेंगे. हालांकि इसमें एक शर्त और रखी गई है और वह है 200 ट्रिप की. यानी या तो सालभर या फिर 200 ट्रिप जो पहले हो जाए वह मान्य होगा. अब ऐसे में समझते हैं आखिर 200 ट्रिप से सरकार का क्या मतलब है. 

Advertisment

क्या है 200 ट्रिप का गणित

फास्टैग यूजर्स जब भी किसी टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो उन्हें पेमेंट के चक्कर में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता साथ ही उन्हें बिना फास्टैग यूजर के मुकाबले आधा टोल चुकाना होता है. लेकिन अब सरकार ने एक और बड़ा तोहफा निजी वाहन चालकों को दिया है.

इसके तहत वह सालभर में एक निश्चत राशि 3000 रुपए देकर फ्री यात्रा कर सकेंगे. लेकिन इसके साथ ही 200 ट्रिप का एक नियम और इसमें लागू रहेगा. यानी जिन यात्रियों ने 200 ट्रिप कर ली तो वह सालभर मुफ्त यात्राएं नहीं कर पाएंगे. 

ऐसे में सवाल यह है कि सरकार ने 200 ट्रिप का क्या आधार तय किया है. इसे एक खास उदाहरण से समझते हैं. इसके तहत अगर आप दिल्ली से जयपुर की यात्रा कर रहे हैं इस बीच आपको 11 टोल प्लाजा से गुजरना पड़ रहा है तो इसका मतलब हुआ आपने 11 ट्रिप पूरी कर लीं.

वहीं इसी तरह आप यहां से वापस आए तो 22 ट्रिप हो जाएंगी. ऐसे में आपकी 200 यात्राओं में से 22 यात्राएं कम कर लें तो बचीं 178 यात्राएं. इस तरह सालभर या फिर 200 ट्रिप जो पहले होगा उसे मान्य माना जाएगा. 

200 ट्रिप पूरी होने पर क्या

200 ट्रिप पूरी होने पर फास्टैग को दोबारा 3000 रुपए से रिचार्ज किया जा सकता है. इसके बाद एक बार फिर उसी नियम के तहत अपने वाहन टोल प्लाजा से सरपट दौड़ा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - क्या है नई Fastag Scheme, ये हैं 10 सवालों के जवाब

यह भी पढ़ें - Fastag: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अब सिर्फ इतने रूपए देने पर सालभर फ्री हो जाएगा Toll Tax, जानें कब से लागू होगा नया नियम

Nitin Gadkari fastag Fastag new rules FASTAG Free FASTag News toll tax news TOLL TAX FREE Fastag Notification
      
Advertisment