logo-image

सरकार लगातार बिजली आपूर्ति की बहाली को लेकर कटिबद्ध: मोती सिंह

प्रतापगढ पहुँचे सूबे के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने  जोगापुर गांव में किया पँचायत भवन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने जनता दर्शन कार्यक्रम में भी भाग लिया. मंत्री ने जनता दर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी की सरकार की उप​ल

Updated on: 11 Oct 2021, 11:01 PM

:

प्रतापगढ पहुँचे सूबे के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने  जोगापुर गांव में किया पँचायत भवन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने जनता दर्शन कार्यक्रम में भी भाग लिया. मंत्री ने जनता दर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी की सरकार की उप​लब्धियों को बताया. प्रतापगढ़ पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने सरकार के कामों की तारीफ करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव के रथ यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह  पिछले साढे 4 वर्षों तक सिर्फ सोने का काम किए हैं और जब चुनाव 4 महीने दूर है तब वह जाते हैं उनकी रथयात्रा यूपी की जनता के लिए महज एक छलावा साबित होगी.

 उन्होंने कहा कि  इसका जवाब आने वाले 2022 के चुनाव में यूपी की जनता उन्हें देखकर ऐसा टेबलेट खिलाएगी कि वह आगामी 5 सालों से नींद के आगोश में आ जाएंगे और सोएंगे. वहीं लखीमपुर घटना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के फार्मूले के साथ काम कर रही है. किसी जाति संप्रदाय को देख कर सरकार कोई निर्णय लेने की बजाय कानून काम करता है, जिसका नतीजा है कि लखीमपुर घटना में आरोपित गृह राज्य मंत्री का बेटा आज जेल की सलाखों के पीछे है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच यूपी सरकार करवाएगी और जो भी राजनीति कर रहे हैं उन्हें इसका करारा जवाब भी देगी. यही नहीं कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने देश में खत्म हो रहे कोयले को लेकर ही प्रदेशवासियों को आश्वासन दिया है कि सरकार लगातार बिजली आपूर्ति की बहाली को लेकर कटिबद्ध है.  ऊर्जा मंत्री से लगातार सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बातचीत कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में 18 घंटे की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी प्रदेशवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है उनकी चिंता के लिए सरकार कटिबद्ध है
और जनता के स्नेह से 2022 में भाजपा एक बार फिर से सरकार  बनाएगी।