फ्लाइट में आधे घंटे तक फंसे रहे पूर्व सीएम समेत दजर्नों यात्री, मची अफरा-तफरी

दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी सामने आई. इसका मुख्य दरवाला नहीं खुल सका. फ्लाइट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चतुरी नंद और मेयर मीनल चौबे सहित दर्जनों यात्री 30 मिनट तक फंसे रहे.

दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी सामने आई. इसका मुख्य दरवाला नहीं खुल सका. फ्लाइट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चतुरी नंद और मेयर मीनल चौबे सहित दर्जनों यात्री 30 मिनट तक फंसे रहे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bhupesh bhagel

bhupesh bhagel (social media)

रायपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार की दोपहर उस समय बवाल मच गया जब पूर्व सीएम समेत दर्जनों यात्री एक फ्लाइट में कैद गए. इंडिगो फ्लाइट का दरवाजा नहीं खुल रहा था. ऐसे  में मंगलवार को दोपहर के वक्त अफरा-तफरी मच गई. दिल्ली से आई इंडिगो की फ्लाइट 6E 6312 का मेन गेट तकनीकी खराबी के कारण खुल नहीं सका. विमान दोपहर के वक्त 2:25 बजे के करीब वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा. इस विमान में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चतुरी नंद और रायपुर की मेयर मीनल चौबे समेत दर्जनों यात्री यात्रा कर रहे थे.

Advertisment

लैंडिंग के बाद विमान का मुख्य द्वार नहीं खुल सका. इस दौरान यात्रियों को 30 मिनट तक फ्लाइट में बंद रहे. बताया जा रहा है कि दरवाजे को खोलने की कोशिशों के बीच केबिन स्क्रीन पर गेट से संबंधित किसी तरह का सिग्नल नहीं मिला. इससे हालात बिगड़ गए. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि दरवाजे में तकनीकी खराबी आई थी. करीब 40 मिनट के प्रयास के बाद गेट को खोल दिया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.  

पूर्व सीएम समेत दर्जनों यात्री फंसे 

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, 'यह एक तकनीकी समस्या थी. इसे वक्त रहते ठीक किया गया.'  फ्लाइट में लगातार तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं. घटना ने एयरपोर्ट की तैयारियों और विमान कंपनी की तकनीकी निगरानी पर सवाल उठाए हैं. 

ये थी तकनीकी खराबी? 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट के गेट लॉक होने की वजह सिस्टम में तकनीकी खराबी बताया जा रहा है. जरूरी सिग्नल पायलट के डिस्प्ले में नहीं दिखे. इसके कारण क्रू मेंबर्स गेट को नहीं खोल पाए. एयरपोर्ट स्टाफ और इंजीनियर्स ने अथक मेहनत की. इसके बाद समस्या का हल निकला. इंडिगो की तरफ से किसी तरह अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

IndiGo flight IndiGo Bhupesh Baghel News Bhupesh Baghel family
      
Advertisment