Ahmedabad: अहमदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा बिश्नोई गैंग का सदस्य, रथयात्रा से पहले क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन

Ahmedabad: अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच का एक्शन देखने को मिला है. यहां लॉरेंस बिश्वनोई गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रथयात्रा से पहले क्राइम ब्रांच की ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

Ahmedabad: अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच का एक्शन देखने को मिला है. यहां लॉरेंस बिश्वनोई गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रथयात्रा से पहले क्राइम ब्रांच की ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bishnoi gang member arrested

representational image Photograph: (social)

Gujarat News: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई शहर में होने वाली रथयात्रा से पहले चलाए जा रहे विशेष सतर्कता अभियान के तहत की गई. पुलिस इस आरोपी की दो साल से तलाश कर रही थी, जो आखिरकार हाथ लग गया.

Advertisment

आरोपी के खिलाफ पहले से 12 गंभीर मामले दर्ज

गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पहले से 12 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, साजिश, धमकी और अवैध हथियार रखने जैसे अपराध शामिल हैं. क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि बिश्नोई गैंग का एक सक्रिय सदस्य अहमदाबाद में कहीं छिपा हुआ है. इस इनपुट के आधार पर एक विशेष ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें आरोपी को दबोच लिया गया.

आरोपी की पहचान नहीं की सार्वजनिक

हालांकि, पुलिस ने अभी आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि वह पहले भी राजस्थान में सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या और उससे जुड़ी साजिश में नामजद रह चुका है. वह लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गुर्गों में से एक माना जाता है और विभिन्न राज्यों में उसकी आपराधिक गतिविधियां फैली हुई हैं.

रथयात्रा के मद्देनजर की गई सुरक्षा तैयारी

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, यह गिरफ्तारी रथयात्रा के मद्देनजर की गई सुरक्षा तैयारियों का हिस्सा है. पुलिस लगातार उन अपराधियों पर नजर बनाए हुए है जो धार्मिक आयोजनों के दौरान माहौल खराब कर सकते हैं या किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं.

आरोपी से जारी है पूछताछ

अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे बिश्नोई गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से गैंग की कई साजिशों का पर्दाफाश हो सकता है और उनके नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash के वक्त बालकनी से कूदते रहे लोग, सामने आया दहला देने वाला वीडियो

यह भी पढ़ें: Gujarat: बनासकांठा में बीएसएफ के जवानों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया

Lawrence Bishnoi gujarat-news Gujarat News in hindi Ahmedabad News state news Ahmedabad crime news state News in Hindi
      
Advertisment