Kanwar yatra 2025: 'आज तक दिल्ली ने नहीं देखा होगा ऐसा स्वागत', कांवड़ यात्रियों के लिए बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

Kanwar Yatra 2025: सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली इस बार एक नया उदाहरण पेश करने जा रही है. इस बार कांवड़ यात्रियों का ऐसा स्वागत किया जाएगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया.

Kanwar Yatra 2025: सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली इस बार एक नया उदाहरण पेश करने जा रही है. इस बार कांवड़ यात्रियों का ऐसा स्वागत किया जाएगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Delhi News: दिल्ली में आगामी सावन माह में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में दिल्ली सरकार के मंत्रीगण, विधायक, जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. बैठक का उद्देश्य राजधानी में आने वाले लाखों शिव भक्तों के लिए सुचारू और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करना था.

Advertisment

कांवड़ यात्रियों को मिलेगी हर संभव सुविधा

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि दिल्ली सरकार कांवड़ यात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि शिव भक्तों के लिए लगाए जाने वाले कांवड़ कैंपों में स्वच्छता, पीने के पानी, शौचालय, लाइटिंग और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी सरकार की होगी. मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि इन व्यवस्थाओं में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

दी जाएगी सहायता राशि

सीएम गुप्ता ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते वर्षों में कांवड़ यात्रा के नाम पर जो गड़बड़ियां और अनियमितताएं हुई हैं, इस बार उन्हें पूरी तरह खत्म किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सहायता राशि पारदर्शी तरीके से उन संस्थाओं तक पहुंचेगी जो वास्तव में कांवड़ सेवा में लगी हैं.

दिल्ली सरकार के सभी मंत्री निभाएंगे सक्रिय भूमिका

रेखा गुप्ता ने यह भी ऐलान किया कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक, जिलाधिकारी और निगम चेयरमैन इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

प्रशासनिक जवाबदेही का भी बड़ा अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली इस बार एक नया उदाहरण पेश करेगी और कांवड़ यात्रियों का ऐसा स्वागत किया जाएगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. उन्होंने कहा कि यह न केवल धार्मिक आस्था का विषय है, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही का भी बड़ा अवसर है. सरकार का यह रुख साफ संकेत देता है कि इस बार दिल्ली की सड़कों पर शिवभक्तों का उत्साह और सरकार की तैयारी, दोनों का संगम देखने को मिलेगा. सावन शुरू होने से पहले ही तैयारियों की रफ्तार तेज हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Delhi Scheme: दिल्ली BJP सरकार की इन तीन स्कीमों से होगा लाखों का फायदा, ऐसे करें आवेदन, जानें कैसे मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली-NCR में भीषण आग लगने की पांच बड़ी घटनाएं, समय रहते कैसे करें अपना बचाव

Delhi NCR Kanwar Yatra state news state News in Hindi Delhi CM Rekha Gupta Kanwar Yatra 2025
      
Advertisment