logo-image

T20 World Cup 2021 : भारत ने इंग्‍लैंड को हराया, जानिए कौन से खिलाड़ी चमके 

IND vs ENG : विश्‍व कप 2021 से पहले टीम इंडिया ने आज अपना पहला प्रैक्‍टिस मैच खेला. टीम इंडिया ने अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. भारत ने इंग्‍लैंड को सात विकेट से हरा दिया है.

Updated on: 19 Oct 2021, 12:26 AM

नई दिल्‍ली :

IND vs ENG : विश्‍व कप 2021 से पहले टीम इंडिया ने आज अपना पहला प्रैक्‍टिस मैच खेला. टीम इंडिया ने अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. भारत ने इंग्‍लैंड को सात विकेट से हरा दिया है. अभी भारत के पास एक और मैच है, जब 20 अक्‍टूबर को भारत का मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से होगा. आज के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्‍डिंग का फैसला किया. इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए, लेकिन टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर एक ओवर शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया. 

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2021 : पहले विश्‍व कप से लेकर अब तक खेलने वाला टीम इंडिया का अकेला खिलाड़ी

इंग्‍लैंड की ओर से केवल जॉनी बेयरस्‍टो ने सबसे ज्‍यादा 49 रन की पारी खेली. इसके बाद 43 रन की पारी मोइन अली ने खेली. बाकी कोई बल्‍लेबाज ज्‍यादा रन नहीं बना सका. टीम इंडिया की ओर से मोहम्‍मद शमी ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए. वहीं राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह ने एक एक विकेट अपने नाम किया. मैच में सबसे ज्‍यादा पिटाई भुवनेश्‍वर कुमार की हुई, जिन्‍होंने चार ओवर में 54 रन दिए और एक भी विकेट उनके नाम नहीं हुआ. रविचंद्रन अश्‍विन को भी एक भी विकेट नहीं मिला. 

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2021 : भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच में सानिया मिर्जा करेंगी ये काम 

भारत की ओर से केएल राहुल और इशान किशन ओपनिंग के लिए उतरे. दोनों ने टीम को अच्‍छी शुरुआत दी. राहुल ने 51 रन की शानदार पारी खेली. वहीं ईशान किशन ने 70 रन बनाए और रिटायर होकर गए. इस बीच विराट कोहली का बल्‍ला नहीं चला. वे केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए. रिषभ पंत ने 14 गेंद पर 29 रन बनाए. सूर्य कुमार यादव आठ रन बनाकर आउट हो गए, वे भी नहीं चले. हालांकि हार्दिक पांड्या ने दस गेंद पर 12 रन बनाए. टीम ने इंडिया ने 19 ओवर में 192 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी.