logo-image

RCB vs SRH : बैंगलुरु ने प्लेइंग 11 में किए 2 बड़े बदलाव, मोहम्मद सिराज सिराज भी हुए बाहर

RCB vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले जा रहे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. तो आइए बताते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में क्या बदलाव हैं...

Updated on: 15 Apr 2024, 07:20 PM

नई दिल्ली:

RCB vs SRH Toss Update : आईपीएल 2024 के 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने टॉस जीता और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बिना वक्त गंवाए गेंदबाजी का फैसला किया. नतीजन, हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरने वाली है. कांटे की टक्कर के लिए आप तैयार हो जाइए. तो आइए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में क्या-क्या बदलाव हुए हैं...

आरसीबी ने किए 2 बदलाव

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस के दौरान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि टीम 2 बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन मैक्सवेल की जगह ... को शामिल किया गया है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं की है और वह पिछले मैच वाली प्लेइंग-11 के साथ ही उतरे हैं. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार विशक, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर सब्सिट्यूट : उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट प्लेयर सब्सिट्यूट : सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद टीम : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मार्कंडेय, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई , स्वप्निल सिंह, राजन कुमार, कर्ण शर्मा, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत, मनोज भंडागे, यश दयाल, हिमांशु शर्मा