logo-image

GT vs DC Dream11 Team : गुजरात और दिल्ली के मैच में ये हो सकती है ड्रीम11 टीम, इन्हें चुनें कप्तान

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Dream 11 Team : गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले मैच में क्या आप बनाना चाहते हैं ड्रीम टीम. तो यहां आपको बताते हैं कि कैसे बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.

Updated on: 17 Apr 2024, 01:24 PM

नई दिल्ली:

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Dream 11 Team : गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 32वां मैच 17 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें की हालत हालत ठीक नहीं है. ऋशष पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स 6 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस 6 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच अपने नाम करके खुद टॉप-4 के और करीब ले जाना चाहेगी. तो चलिए जानते हैं कि GT vs DC मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक इस सीजन के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. शुरुआती दो मैचों में यहां की पिच कुछ स्लो दिखाई दी थी, लेकिन तीसरे मैच में यहां रनों की बरसात देखने को मिली. वहीं आज गुजरात और दिल्ली के मैच में जमकर छक्के-चौके लग सकते हैं. यहां बल्लेबाजों का मदद मिल सकती है. हालांकि यहां स्पिनर्स यहां परेशान कर सकते हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजों के लिए भी यहां की पिच मददगार साबित हो सकती है. इस मैदान पर लाल और काली मिट्टी, दो तरह की पिचें हैं. काली मिट्टी वाली पिछ कुछ स्लो है. 

गुजरात और दिल्ली की ड्रीम11 टीम (Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Dream 11 Team)

कप्तान - डेविड वार्नर

उपकप्तान - शुभमन गिल

विकेटकीपर - मैथ्यू वेड, ऋषभ पंत

बल्लेबाज - साई सुदर्शन, पृथ्वी शॉ, डेविड मिलर

ऑलराउंडर - अक्षर पटेल, राशिद खान

गेंदबाज - उमेश यादव, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव

गुजरात और दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

DC की संभावित प्लेइंग11 : डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा.

GT की संभावित प्लेइंग11 : शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन.