logo-image

WTC Final : Team India ने बहाया मैदान में पसीना, तस्वीरें आई सामने

WTC Final, India are amping up their preparations ahead of the WTC23 final : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाना है. ये मुकाबला 7-11 जून को इंग्लैंड में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले के बाद आईपीएल से निकल कर खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच रहे हैं. टीम इंडिया के ...

Updated on: 30 May 2023, 07:10 PM

highlights

  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया
  • नेट्स में पसीना बहाते दिखे विराट कोहली
  • रोहित शर्मा समेत अधिकतर खिलाड़ी मौजूद

नई दिल्ली:

WTC Final, India are amping up their preparations ahead of the WTC23 final : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाना है. ये मुकाबला 7-11 जून को इंग्लैंड में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले के बाद आईपीएल से निकल कर खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच रहे हैं. टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी इंग्लैंड में हैं और रविंद्र जडेजा समेत कुछ खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. इस बीच आईसीसी ने टीम इंडिया की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं, जिसमें सभी खिलाड़ी पसीना बहाते दिख रहे हैं.

बैटिंग प्रैक्टिस में जुड़े विराट कोहली

टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. जिसमें वो लगातार शॉट्स खेल रहे हैं. विराट कोहली बतौर खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की जीत में आखिरी बार पूरा जोर लगा देना चाहते हैं. पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से मात मिली थी. इस बार वो ट्रॉफी जीतने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते.

ये भी पढ़ें : WTC Final : दिग्गज बोला, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में X-Factor साबित होंगे ये 2 खिलाड़ी

WTC फाइनल के लिए ये है टीम इंडिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. किसी को भी उप-कप्तानी नहीं दी गई है. टीम में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, अंजिक्य रहाणे, के एस भरत (विकेट कीपर), इशान किशन (विकेट कीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट हैं. टीम में रिजर्व के तौर पर सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को रखा गया है. ऋतुराज गायकवाड़ पहले रिजर्व के तौर पर टीम में थे, लेकिन शादी के चलते उन्होंने छुट्टी ले ली और उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर तैयार रखा गया है.