/newsnation/media/media_files/2025/08/07/phil-salt-2025-08-07-14-35-09.jpg)
Phil Salt Fifty: फिल सॉल्ट की तूफानी बल्लेबाजी, महज इतनी गेंदों पर लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक Photograph: (X)
Phil Salt Fifty: द हंड्रेड लीग में बीते दिन मैनचेस्टर ओरिजिनल्स औरर साउदर्न ब्रेव के बीच मुकाबला आयोजित किया गया. जिसकी मेजबानी मैनचेस्टर में स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड ने की. आखिरी क्षणों तक चले इस मुकाबले में साउदर्न की टीम विजेता रही.
वहीं मैनचेस्टर की तरफ से फिल सॉल्ट की पारी बेकारी गई. विकेटकीपर बैटर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. मगर उनकी टीम एक विकेट से ये मुकाबला हार गई.
फिल सॉल्ट ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर फिल सॉल्ट इन दिनों द हंड्रेड लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. वह मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने बीते 6 अगस्त को साउदर्न ब्रेव के खिलाफ मुकाबले में तूफानी पारी खेली. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 35 गेंदों का सामना करके तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से अपना पचास पूरा किया. साउदर्न के तेज गेंदबाज टिमल मिल्स ने उनकी पारी का अंत किया.
जिनकी शॉर्ट पिच गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में सॉल्ट शॉर्ट फाइन लेग पर जेमी ओवर्टन के हाथों लपके गए. आउट होने से पहले मैनचेस्टर के सलामी बल्लेबाज ने 41 गेंदों का सामना करके 60 रन ठोके. जिसमें 4 चौके व 2 छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान फिल सॉल्ट का स्ट्राइक रेट 146.34 का रहा. इस पारी की बदौलत मैनचेस्टर एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें: ICC Player of the Month: शुभमन गिल को इंग्लैंड में 754 रन बनाने का मिला फायदा, आईसीसी की खास लिस्ट में हुए शामिल
ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 100 गेंदों पर 131 रन बनाए. फिल सॉल्ट के अलावा मार्क चैपमैन ने 12 बॉल पर 22 रनों की पारी खेली. 132 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउदर्न ब्रेव एक गेंद रहते 9 विकेट खोकर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई. जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 30 रनों का योगदान दिया. वहीं तीन विकेट लेने वाले टिमल मिल्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
The race to 1000 runs is on 🧮
— The Hundred (@thehundred) August 6, 2025
Phill Salt hits 50 in his first match of #TheHUndred2025 👊 pic.twitter.com/zKkC3k8h4x
ये भी पढ़ें: विकेटकीपर ने दिखाई बिजली सी फुर्ती, पलक झपकते ही बल्लेबाज को किया स्टंप, वायरल हुआ वीडियो