'ये कैसा शॉट है', जोस बटलर ने लगाया ऐसा अजीबोगरीब चौका, जिसे देख आप भी यही बोल पड़ेंगे, यहां है वीडियो

जोस बटलर ने द हंड्रेड लीग में एक ऐसा अजीबोगरीब शॉट लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह अतरंगी शॉट चौके के लिए चला गया.

जोस बटलर ने द हंड्रेड लीग में एक ऐसा अजीबोगरीब शॉट लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह अतरंगी शॉट चौके के लिए चला गया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jos buttler played a bizarre shot which went straight outside the boundary for four

'ये कैसा शॉट है', जोस बटलर ने लगाया ऐसा अजीबोगरीब चौका, जिसे देख आप भी यही बोल पड़ेंगे, यहां है वीडियो Photograph: (X)

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला गया द हंड्रेड का दूसरा मुकाबला सांसें रोक देने वाला रहा. साउदर्न की टीम ने एक गेंद पहले एक विकेट से मैनचेस्टर को पराजित कर दिया. इस मैच के दौरान कई ऐसे वाकये हुए, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हुईं.

Advertisment

इसमें से एक जोस बटलर का अतरिंगी चौका भी रहा. जो उन्होंने साउदर्न ब्रेव के तेज गेंदबाज रीस टॉपले की गेंद पर लगाया था. द हंड्रेड ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका वीडियो साझा किया. 

जोस बटलर ने लगाया अतरंगी चौका

ये वाकया मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. रीस टॉपले गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं स्ट्राइक पर जोस बटलर मौजूद थे. लंबे कद के लेफ्ट आर्म पेसर ने 14वीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली. बॉलर के बॉल डालने से पहले ही बटलर विकेटों से हटकर छठे स्टंप की तरफ खड़े हो गए.

टॉपले की फुल लेंथ बॉल को दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फाइन लेग की दिशा में स्कूप कर दिया. गेंद सीधी बाउंड्री लाइन के बाहर चार रनों के लिए चली गई. इंग्लैंड के स्टार बैटर इस तरह के अतरंगी शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. वह पहले भी कई मौकों पर ये कारनामा कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: विकेटकीपर ने दिखाई बिजली सी फुर्ती, पलक झपकते ही बल्लेबाज को किया स्टंप, वायरल हुआ वीडियो

18 गेंदों का सामना करके ठोके इतने रन

जोस बटलर ने इस मैच में 22 रन बनाए. उनकी ये पारी 18 गेंदों पर आई. जिसमें तीन चौके शामिल रहे. बटलर के पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका था. हालांकि वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. उन्हें टिमल मिल्स ने अपना शिकार बनाया.

34 वर्षीय बैटर ने मिल्स की गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में इन साउड आउट शॉट लगाने की कोशिश की. हालांकि बॉल उनके बैट से लगकर डीप कवर की तरफ चली गई. जहां जेम्स कोल्स ने उनका अच्छा कैच लपका.

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को मिली हार

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने साउदर्न ब्रेव के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान फिल सॉल्ट ने 41 गेंदों पर 60 रन बनाए. 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई साउदर्न की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर मैच अपनी झोली में डाल लिया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: ICC Player of the Month: शुभमन गिल को इंग्लैंड में 754 रन बनाने का मिला फायदा, आईसीसी की खास लिस्ट में हुए शामिल

The Hundred The Hundred Tournament The Hundred League buttler Jos Buttler Batting Jos Buttler Shot Jos Buttler
Advertisment