News Nation Logo

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से सीएम अरविंद केजरीवाल ने की मुलाकात, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मांगा समर्थन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने की कोशिश में लगे हुए हैं. लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं आज मंगलवार को केजरीवाल ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात कर अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगा है.

News Nation Bureau | Updated : 30 May 2023, 06:06:51 PM
KEJRIWAL1

social media

1

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने की कोशिश में लगे हुए हैं. लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं आज मंगलवार को केजरीवाल ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात कर अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगा है. 

KEJRIWAL2

social media

2

वहीं सीताराम येचुरी ने केजरीवाल से पूरा समर्थन देने की बात भी कही है.  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान के खिलाफ जाकर काम कर रही है. हमें एकजुट होकर इन्हें रोकना है. हम केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश की निंदा करते हैं. यह असंवैधानिक है. 

KEJRIWAL3

social media

3

दिल्ली में प्रशासन के मुद्दे पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में सियासत चल रही है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया. जहां पिछले 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि अफसरों के ट्रांसफर, पोस्टिंग के अधिकार दिल्ली सरकार के पास रहेंगे और जमीन, पुलिस के साथ कानून व्यवस्था पर केंद्र सरकार का नियंत्रण रहेगा. इसके बाद दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले का एक आदेश जारी किया लेकिन इसके खिलाफ केंद्र सरकार एक अध्यादेश ले आई है.

KEJRIWAL4

social media

4

दिल्ली सरकार इस अध्यादेश का विरोध कर रही है और केंद्र पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानने का आरोप भी लगा रही है. अब अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों का समर्थन जुटा रहे हैं. 

KEJRIWAL5

social media

5

वहीं सीताराम येचुरी ने केजरीवाल से पूरा समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार संविधान के खिलाफ जाकर काम कर रही है.