News Nation Logo

जब भोजपुरी फिल्मों में इन बॉलीवुड स्टार्स ने लगाया एक्टिंग का तड़का

बॉलीवुड इंडस्ट्री अब इकलौती ऐसी इंडस्ट्री नहीं रह गई है जिसका क्रेज लोगों में देखने को मिलता है. बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी सिनेमा भी काफी तेजी से ऊपर उठ कर आ रहा है. लोगों के बीच भोजपुरी फिल्मों के गानें अब बेहद मशहूर हो चले हैं.

News Nation Bureau | Updated : 15 January 2022, 06:15:14 PM
jacky

Social Media, Instagram

1

बॉलीवुड इंडस्ट्री अब इकलौती ऐसी इंडस्ट्री नहीं रह गई है जिसका क्रेज लोगों में देखने को मिलता है. बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी सिनेमा भी काफी तेजी से ऊपर उठ कर आ रहा है. लोगों के बीच भोजपुरी फिल्मों के गानें अब बेहद मशहूर हो चले हैं. यूं तो भोजपुरी में एक से बढ़कर एक कलाकार है, जो कि अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के बलबूते लाखों धड़कनों पर राज करते हैं. लेकिन वहीं, कई ऐसे दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स भी हैं जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा जगत में न सिर्फ अपना हाथ आजमाया है बल्कि अपने अभिनय का दम भी दिखा चुके हैं. 

aapkadharam 269793239 449265173250591 4722306438465224044 n

Instagram@Dharmendra

2

धर्मेन्द्र (Dharmendra)

बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले लेजेंड एक्टर धर्मेंद्र भोजपुरी सिनेमा का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'देस परदेस' (Des pardes) में काम किया था. इसमें सिर्फ वो ही नहीं बल्कि रति अग्निहोत्री और कादर खान (Kader Khan) जैसे सितारे भी नजर आए थे.

aapkadharam 264130308 921114438541401 1363485907600827843 n

Instagram@Dharmendra

3

धर्मेन्द्र (Dharmendra)

इसके बाद धर्मेंद्र 'दुश्मन के खून पानी ह', 'इंसाफ की देवी', और 'दरिया दिल' जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आए. भोजपुरी फिल्मों में धर्मेंद्र को अपने अंदाज में भोजपुरी बोलते हुए सुनना काफी मजेदार है. 

ajaydevgn 196155184 587336482251946 5186515956389534869 n

Instagram@AjayDevgn

4

अजय देवगन (Ajay Devgn)

एक्शन फिल्मों से सबको अपना दीवाना बनाने के बाद अजय देवगन ने भोजपुरी सिनेमा में भी हाथ आजमाया. असलम शेख द्वारा निर्देशित 2006 में आई फिल्म 'धरती कहे पुकार के' से अजय ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया. 

ajaydevgn 134426131 222995562712947 3086612142476046574 n

Instagram@AjayDevgn

5

अजय देवगन (Ajay Devgn)

अजय की पहली ही भोजपुरी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. हालांकि, इसके बाद अजय ने भोजपुरी की फिल्में नहीं की. 

apnabhidu 209202413 526872698511316 4395299722724441992 n

Instagram@JackieShroff

6

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)

मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ का भोजपुरी से कोई लेना-देना नहीं है. इसके बाद भी उन्होंने बॉलीवुड में सफलतापूर्वक कई दशक काम करने के बाद भोजपुरी सिनेमा में हाथ आजमाया.

apnabhidu 243737521 847123055948328 4312778429012845136 n webp

Instagram@JackieShroff

7

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)

के. डी. द्वारा निर्देशित 2006 में आई फिल्म 'बलिदान' से जैकी श्रॉफ ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया. 

amitabhbachchan 271782951 449656419958095 201861996360255741 n

Instagram@AmitabhBachchan

8

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

अमिताभ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद भोजपुरी सिनेमा में भी अभिनय करने का फैसला किया. अभिषेक चड्ढा द्वारा निर्देशित 2006 में आई फिल्म 'गंगा' से अमिताभ ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया. इस फिल्म में अमिताभ बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ नजर आए थे. 

amitabhbachchan 248671629 214227114147551 811980671194356563 n

Instagram@AmitabhBachchan

9

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

इसके अलावा, अमिताभ 'गंगोत्री' और 'गंगा देवी' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दे चुके हैं. इन फिल्मों में अमिताभ अपनी पत्नी एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachachan) के साथ दिखाई दिए थे. 

Shatrughan Sinha

Instagram@ShatrughanSinha

10

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)

बिहार के रहने वाले और एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा जितना दबदबा अपना बॉलीवुड में रखते हैं उतना ही लगाव उनका भोजपुरी सिनेमा से भी है. 

Shatrughan Sinha 00451  cropped

Instagram@ShatrughanSinha

11

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)

शत्रुघ्न ने बॉलीवुड फिल्मों में सफलता पाने के बाद भोजपुरी फिल्मों में अपना हाथ आजमाया था. टीनू वर्मा द्वारा निर्देशित 2006 में आई 'राजा ठाकुर' से शत्रुघ्न ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था.