/newsnation/media/media_files/2025/08/07/independence-day-2025-2025-08-07-13-45-11.jpg)
Independence Day 2025 Photograph: (Freepik)
Independence Day 2025: भारत को ब्रिटिश शासन से 15 अगस्त 1947 में आजादी मिली थी और इस दिन देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था. वहीं यह पहला स्वतंत्रता दिवस था. उसके बाद से ही हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस मनाया जाने लगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल तिरंगा लहराया जाता है और देश की आजादी का जश्न मनाया जाता है. इसके साथ ही राष्ट्रगान गाया जाता है और देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों, सेनानियों को उनकी शहादत के लिए नमन किया जाता है. आइए आपको बताते हैं कि इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा.
78वां या 79वां स्वतंत्रता दिवस?
15 अगस्त 1947 में भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी. यह पहला स्वतंत्रता दिवस था. इस साल 2025 में आजादी के 78 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन 1947 को पहला स्वतंत्रता दिवस गिना जाता है. इसलिए 2025 में भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
स्वतंत्रता दिवस से जुड़े रोचक तथ्य
आधी रात को पाई थी आजादी
15 अगस्त 1947 की आधी रात को देश को आजादी तब मिली थी. जब भारत के संविधान सभा की एक अहम बैठक 14 अगस्त को दोपहर से शूरू हुई थी और यह बैठक आधी रात तक चली थी. जिसमें भारत को स्वतंत्र घोषित कर दिया गया था. उसी टाइम जवाहर लाल नेहरू ने भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी और इसी टाइम ब्रिटिश हुकूमत खत्म हो गई थी.
ये भी पढ़ें- इस 15 अगस्त पर ट्राई करें ये आउटफिट्स, देशभक्ति के साथ लगेगा फैशन का तड़का
15 अगस्त क्यों चुना गया?
भारत को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दी जाएगी, इसका निर्णय लेने का प्रमुख कारण था कि यही दिन दक्षिण कोरिया और बहरीन की स्वतंत्रता का दिन भी है. इस दिन जापान के आत्मसमर्पण की वर्षगांठ थी, जो द्वितीय विश्व युद्ध के अंत का प्रतीक था.
भारत के तिरंगे का इतिहास
तिरंगे का डिजाइन पिंगली वेंकैया ने बनाया था. पिंगली वेंकैया एक स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, लेखक और भाषा विशेषज्ञ थे. वे महात्मा गांधी के अनुयायी भी थे और एक राष्ट्र के लिए अलग ध्वज की जरूरत को सबसे पहले उन्होंने ही पहचाना.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.