logo-image

देश में Coronavirus के नए मामलों में आया उछाल, 24 घंटे में 54 ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,047 नए मामले मिले हैं.

Updated on: 10 Aug 2022, 11:12 AM

highlights

  • 24  घंटे के अंदर देश में 19,539 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं
  • 4.35 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक महामारी से ठीक हुए
  • कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health department) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 16,047 नए मामले मिले हैं. वहीं इस दौरान 54 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हालांकि देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले घटकर 1,28,261  तक पहुंच गए हैं. आंकड़ों के अनुसार बीते 24  घंटे के अंदर देश में 19,539 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो इस समय कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4.94 फीसदी है. कोरोना वायरस से अब तक भारत में 5,26,826 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में अब तक 4.35 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय त्योहारों का वक्त है, ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव, दूसरी बार हुईं संक्रमित

देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटने के साथ यह 1,28,261 मामले पहुंच गए हैं. यह कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में उपचारधीन मरीजों की संख्या में कमी देखी गई हैं. ये करीब 3,546 मामले कम हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 98.52 प्रतिशत तक है. वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.