logo-image

बिना इंटरनेट के भी Gmail पर भेज सकते हैं मेल! ये है Offline तरीका

Google Mail Offline Process: अगर आप भी गूगल मेल (Google Mail) का इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर को पढ़ना चाहिए. गूगल सपोर्ट (Google Support) के मुताबिक  इंटरनेट नहीं होने पर भी mail.google.com पर मैसेज को पढ़ा जा सकता है, रिस्पॉन्ड किया जा सकता है.

Updated on: 28 Jun 2022, 09:44 AM

highlights

  • इंटरनेट नहीं होने पर भी जीमेल पर मैसेज को पढ़ा जा सकता है
  • गूगल क्रोम के जरिए ही ऑफलाइन जीमेल को यूज कर सकते हैं
  • ऑफलाइन जीमेल को सीक्रेट विंडो के जरिए यूज नहीं कर सकते

नई दिल्ली:

Google Mail Offline Process: गूगल एक सर्च इंजन से बढ़कर कई दूसरी तरह की सर्विस भी यूजर्स को देता है.  गूगल अपने यूजर्स को पेमेंट सर्विस (Google Pay), न्यू़ज (Google News), ड्राइव (Google Drive), शॉपिंग (Google Shopping) फोटोज (Google Photos) जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है. अगर आप भी गूगल मेल (Google Mail) का इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर को पढ़ना चाहिए. गूगल सपोर्ट (Google Support) के मुताबिक  इंटरनेट नहीं होने पर भी mail.google.com पर मैसेज को पढ़ा जा सकता है, रिस्पॉन्ड किया जा सकता है और जीमेल मैसेज को सर्च भी किया जा सकता है. इस आर्टिकल में आपको बिना इंटरनेट के गूगल मेल भेजने की ट्रिक बताने जा रहे हैं. आइए जल्दी से जान लेते हैं क्या हैं प्रोसेसः

How To Send E-mail Without Internet
ऑफलाइन जीमेल इस्तेमाल करने के लिए लैपटोप या मोबाइल में क्रॉम वेब ब्राउजर (Chrome) का होना जरूरी है. जीमेल का ऑफलाइन मोड सीक्रेट विंडो  (Incognito)में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. 
इसके लिए सबसे पहले Gmail Offline Settings में जाना होगा.
इसके बाद इस लिंक https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline पर क्लिक करना होगा.
Enable Offline mail पर क्लिक करना होगा.
अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से बीते दिनों का डाटा सेलेक्ट करना होगा. 
Save Changes पर क्लिक करना होगा.

ये भी पढ़ेंः Fossil की दमदार Gen 6 Hybrid Smartwatch का धमाकेदार लॉन्च, अमेजन एलेक्सा सपोर्ट के साथ इस दाम पर हो रही है खरीदी

Chrome के जरिए Gmail Inbox को आसानी से ऐसे करें एक्सेस
बार- बार लिंक पर  क्लिक करने की झंझट से बचने के लिए क्रोम (Chrome) के जरिए आप जीमेल इनबॉक्स (Gmail Inbox) को आसानी से एक्सेस भी कर सकते हैं.
इसके लिए लिंक https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद टॉप दांये कॉर्नर पर स्टार पर क्लिक करना होगा.
बुकमार्क एड करने के लिए Done पर क्लिक करना होगा.
अब इस विंडो को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.