Govinda Caught in actress Bedroom: गोविंदा भले ही अब फिल्मों में नहीं नजर आते हैं, लेकिन लोगों के बीच उनका जलवा आज भी कायम है. तभी तो आए दिन गोविंदा से जुड़े किस्से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इसी बीच अब हाल ही में गोविंदा का एक और पुराना किस्सा सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप सब हैरान होंगे. ये किस्सा एक एक्ट्रेस से जुड़ा है. जिनके साथ गोविंदा की अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
कौन हैं वो एक्ट्रेस?
हम जिस एक्ट्रेस संग गोविंदा के अफेयर की बात कर रहे हैं उनका नाम रानी मुखर्जी है. दोनों ने फिल्म 'हद कर दी आपने' में साथ काम किया था. इस समय तक रानी ने बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया था जबकि गोविंदा इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक थे. दोनों की फिल्म की शूटिंग विदेश में हुई थी और बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई.
इन फिल्मों में किया काम
वहीं इस फिल्म के बाद गोविंदा और रानी ने 'चलो इश्क लड़ाए', 'प्यार दीवाना होता है' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मों में एक साथ काम करने के दौरान ही दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. हालांकि उस समय गोविंदा शादीशुदा थे उनके दो बच्चे भी हो चुके थे. फिर भी गोविंदा रानी के प्यार में गोते लगाने से खुद को रोक नहीं पाए. वह रानी मुखर्जी के प्यार में इस कदर डूब गए थे कि अपनी पत्नी सुनीता आहूजा तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे.
रानी को देते थे महंगे तोहफे
खबरों की माने तो गोविंदा घर छोड़कर रानी मुखर्जी के साथ रहने के लिए भी चले गए थे. वहीं गोविंदा और रानी के अफेयर के चर्चे तब और तेज हो गए जब कथित तौर पर गोविंदा नाइट ड्रेस में रानी मुखर्जी के होटल रूम में साथ दिखे थे. खबरों के मुताबिक गोविंदा रानी को कई महंगे गिफ्ट्स देते थे, जिसमें महंगी कार, डायमंड और लग्जरी फ्लैट तक शामिल था. बताया जाता है कि गोविंदा पत्नी को छोड़ कर रानी संग रहने लगे थे.
एक्ट्रेस के बेडरूम में इस हालत में आए थे नजर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार कोई पत्रकार रानी मुखर्जी के घर पहुंचा था जहां उसने गोविंदा को रानी के बेडरूम में नाईट ड्रेस में देख लिया था. इसके बाद ये खबर चारों तरफ फैल गई थी. वहीं जब सुनीता को इस बात का पता चला तो वह गोविंदा का घर छोड़कर और अपने बच्चों को साथ लेकर मायके चली गई थीं. उन्होंने गोविंदा को हमेशा के लिए छोड़ देने की धमकी भी दी थी. हालांकि गोविंदा को बाद में अपनी गलती का एहसास हुआ फिर उन्होंने रानी मुखर्जी से दूरी बना ली थी और सुनीता से माफी मांगकर नई जिंदगी की शुरूआत की. आज दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'एंटीलिया' से बड़ा है 25,000 करोड़ का 'लक्ष्मी विलास पैलेस', अमिताभ बच्चन भी देखते रह गए थे महल की खूबसूरती