गोविंदा का सरनेम हटाने को लेकर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बात

Sunita Removed Govinda Surname: गोविंदा और सुनीता आहूजा को लेकर कुछ समय से तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. ऐसे में सुनीता ने अपने नाम से गोविंदा का सरनेम हटा दिया है.

Sunita Removed Govinda Surname: गोविंदा और सुनीता आहूजा को लेकर कुछ समय से तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. ऐसे में सुनीता ने अपने नाम से गोविंदा का सरनेम हटा दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunita removed Govinda surname from her name Amidst divorce rumours is there rift in relationship

Sunita Removed Govinda Surname

Sunita Removed Govinda Surname: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर बीते कुछ समय से तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. हालांकि, गोविंदा ने अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता ने इन खबरों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है. इसी बीच सुनीता ने फिर कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बाद दोनों के अलग होने की खबरों ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

नाम में बदलाव को लेकर उठे सवाल

दरअसल, इन अटकलों की शुरुआत तब हुई जब लोगों ने देखा कि सुनीता ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से 'आहूजा' सरनेम हटा दिया है और अपने नाम की स्पेलिंग में एक और ‘S’ जोड़ लिया है. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के रिश्तों में दरार आ गई है.

इस वजह से किया नाम में बदलाव

लेकिन आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सुनीता आहूजा ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने नाम में ये बदलाव लगभग एक साल पहले न्यूमरोलॉजी के कारण किया था. सुनीता ने कहा, 'मैंने अपने पहले नाम में एक 'S' जोड़ा है और 'आहूजा' हटाया है, लेकिन ये सिर्फ सोशल मीडिया यूज़रनेम में किया गया बदलाव है. असल जिंदगी में मैं हमेशा सुनीता आहूजा ही रहूंगी.'

उन्होंने ये भी बताया कि नाम में ये बदलाव करने के बाद उन्हें ज्यादा शोहरत और पहचान मिलने लगी है. सुनीता ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस स्पेलिंग चेंज से मेरा भाग्य बेहतर हुआ है. पिछले कुछ महीनों में मैं सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई हूं.'

'मैं आहूजा थी, हूं और हमेशा रहूंगी'

सरनेम हटाने को लेकर चल रही चर्चाओं पर सुनीता ने दो टूक कहा, 'मैं आहूजा थी, आहूजा हूं और हमेशा आहूजा ही रहूंगी. मेरा सरनेम तब ही हटेगा, जब मैं इस दुनिया से चली जाउंगी.' इसके साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ा कि गोविंदा और उनके रिश्ते को लेकर कोई भी अनुमान न लगाया जाए, जब तक कि दोनों में से कोई खुद सामने आकर बात न करें.'

ये भी पढ़ें: 'वो जब तक शादी को परफेक्ट नहीं कर लेगा', सलमान खान ने आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर कह दी ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Govinda wife Sunita Ahuja Govinda-Sunita Love Story Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumours Sunita Removed Govinda Surname
      
Advertisment