रुपाली गांगुली जहरीले सांप को हाथ में लेकर यूं खेलती आईं नजर , टीवी की बहू का खतरनाक स्टंट करते हुए तस्वीरें वायरल

Rupali Ganguly viral photos : टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली जो अक्सर अपने शो 'अनुपमा' को लेकर चर्चा में रहती हैं, वो इस वक्त अपनी कुछ वायरल तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह जहरीले सांप से खेलती हुई नजर आ रही हैं.

Rupali Ganguly viral photos : टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली जो अक्सर अपने शो 'अनुपमा' को लेकर चर्चा में रहती हैं, वो इस वक्त अपनी कुछ वायरल तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह जहरीले सांप से खेलती हुई नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projectss

रुपाली गांगुली सांप से खेलती आईं नजर

Rupali Ganguly viral photos: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) ने रुपाली गांगुली को इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री बना दिया है. इस सीरियल में रुपाली गांगुली 'अनुपमा' का रोल निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई हैं.  वैसे तो रुपाली गांगुली सालों से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं. लेकिन इस शो  ने उन्हें कभी न भूलने वाली पहचान दिलाई है. आज इस शो की बदौलत रुपाली ने कई अवार्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं. इस शो के कारण रुपाली गांगुली अक्सर खबरों का हिस्सा बनी ही रहती हैं.

Advertisment

रुपाली गांगुली सांप से खेलती आईं नजर

हालांकि इस वक्त रुपाली गांगुली के चर्चा में आने की वजह उनकी कुछ तस्वीरें हैं, जिसमें वह जहरीले सांप से खेलने से लेकर कई खतरनाक स्टंट करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें देख लोग हैरान होते हुए नजर आ रहे हैं. टीवी की सीधी सादी बहू का ये अंदाज लोगों को हैरान कर रहा है. आइए आपको बताते हैं कि रुपाली गांगुली के वायरल हो रहे इन खतनाक स्टंट वाली फोटोज का राज क्या है.

MixCollageaa

खतरों से खेलती दिखीं टीवी की बहू

आपको बता दें कि रुपाली गांगुली साल 2009 में ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो में हिस्सा ले चुकी हैं.  इस सीजन को अक्षय कुमार ने होस्ट किया था. ऐसे में रुपाली गांगुली की  जहरीले सांप से खेलने से लेकर कई खतरनाक स्टंट की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वो इसी शो के दौरान की है. इस शो में टीवी की संस्कारी बहू का काफी बोल्ड अवतार देखने को मिला था. वायरल हो रही तस्वीरों में आप रुपाली गांगुली को पानी में स्टंट करते हुए भी देख सकते हैं. वहीं एक तस्वीर में वह  हाथ में येलो कलर का सांप लिए उसके साथ खेलती नजर आ रही हैं. वहीं एक तस्वीर में वह आसमान में स्टंट करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें लोगों को इस वक्त हैरान कर रही है. 

ये भी पढ़ें- पिता के अंतिम संस्कार में बेसुध होकर गिरती दिखीं मनारा, छोटी बहन मिताली ने इस तरह संभाला

Entertainment News in Hindi snake latest entertainment news Rupali Ganguly Anupama khatron ke khiladi
      
Advertisment