'जबरदस्ती प्रेग्नेंसी में टाइट कपड़े पहनाए', Radhika Apte ने प्रोड्यसूर पर लगाए ऐसे-ऐसे आरोप

Radhika Apte On Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है. इस दौरान उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. वहीं एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर भी आरोप लगाए हैं.

Radhika Apte On Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है. इस दौरान उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. वहीं एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर भी आरोप लगाए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Radhika Apte revealed when bollywood producer Forced to wear tight clothes during pregnancy

Radhika Apte On Bollywood

Radhika Apte On Bollywood: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस राधिका आप्टे को अक्सर फिल्मों और वेब सीरीज में उनके दमदार अभिनय के लिए सराहा जाता है. वहीं ओटीटी क्वीन के नाम से मशहूर राधिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही बातें करती हैं. हालांकि, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान के अनुभव शेयर किए, जो चौंकाने वाले हैं. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या इसे लेकर क्या कुछ कहा? 

इंडस्ट्री व्यवहार पर बोलीं राधिका आप्टे

Advertisment

जैसा कि हम सभी जानते हैं राधिका आप्टे पिछले साल मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. वहीं हाल ही में राधिका नेहा धूपिया के चैट शो 'Freedom To Feed' में शामिल हुईं, जहां उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान इंडस्ट्री में मिले व्यवहार पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि आज भी बॉलीवुड में प्रेग्नेंट महिलाओं को लेकर दकियानूसी सोच देखने को मिलती है.

'मेरी प्रेग्नेंसी की खबर से प्रोड्यूसर नाखुश था'

राधिका ने शो में कहा, 'जब मैंने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की तो उस वक्त जिन इंडियन प्रोड्यूसर के साथ मैं काम कर रही थी, उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. उनका रवैया मेरे प्रति सख्त और असंवेदनशील हो गया था.' राधिका ने आगे बताया कि उस दौर में उन्हें फिजिकली और इमोशनली कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा, 'मैं अपनी प्रेग्नेंसी के पहले ट्राइमेस्टर में थी. बार-बार भूख लगती थी और मैं चावल-पास्ता जैसी चीजें खा रही थी. शरीर में कई बदलाव आ रहे थे. इस दौरान समझदारी और सपोर्ट की उम्मीद थी, लेकिन प्रोड्यूसर का बर्ताव बेरुखी भरा था. उन्होंने मुझसे जबरदस्ती टाइट कपड़े पहनने की मांग की, जो मेरे लिए बेहद असहज था.'

सोच में बदलाव की सख्त जरूरत

राधिका ने ये भी कहा कि आज भी इंडस्ट्री में कई जगहों पर महिलाओं की प्रेग्नेंसी को एक कमजोरी की तरह देखा जाता है, जो सोच में बदलाव की सख्त जरूरत को दिखाता है.वहीं राधिका आप्टे के इस बयान ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं, खासकर मां बनने वाली एक्ट्रेसेस के प्रति कब संवेदनशील और समझदार रवैया अपनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हर शो को पछाड़ TRP लिस्ट में नंबर 1 बना 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', जानें टॉप 10 में कौन-कौन से शोज शामिल?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Radhika Apte Interview Radhika Apte On Producer Behave Radhika Apte Radhika Apte On Bollywood
Advertisment