Jaya Bachchan ने पैपराजी पर एक बार फिर दिखाया गुस्सा, वायरल हुआ वीडियो

Jaya Bachchan Anger On Paparazzi: एक बार फिर से दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अपने गुस्से को लेकर चर्चा में आ गई हैं. जी हां, उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Jaya Bachchan Anger On Paparazzi: एक बार फिर से दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अपने गुस्से को लेकर चर्चा में आ गई हैं. जी हां, उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update

Jaya Bachchan Anger On Paparazzi: जया बच्चन एक बार फिर से अपने गुस्से को लेकर चर्चा में आ गई हैं. जी हां, एक बार फिर से जया बच्चन पैपराजी को डांटती हुई नजर आई हैं. दरअसल, ये नजारा रनू मुखर्जी की प्रेयर मीट में देखने को मिला. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जहां पैपराजी को देख जया चिढ़ गई और चिल्ला पड़ी. 

Advertisment

एक बार फिर पैपराजी पर भड़की जय बच्चन

दरअसल, जया बच्चन हाल ही में फिल्ममेकर रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में पहुंची थीं. यहां जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता के साथ नजर आई थीं. इस दौरान बॉलीवुड के कई और सेलेब्स भी रोनो मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान जया बच्चन को पैपराजी पर उस वक्त गुस्सा आ गया, जब वो एक्ट्रेस के पीछे-पीछे चले लगे. इस पर जया ने एक दम से चिल्लाते हुए कहा, 'चलिए आप लोग भी आइए साथ में, बकवास, गंदे-गंदे  सब'. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इसके बाद श्वेता ने अपनी मां जया बच्चन को गाड़ी में बैठाया और वो वहां से चले गए. लेकिन अब उनका ये वीडियो सोचिए मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, जैसे ही ये वीडियो लोगों तक पहुंची तो उनका एक बार फिर जया और पैप्स दोनों पर गुस्सा फूटा. जी हां,  कईयों ने जया को ठीक बताया, तो कईयों ने कहा कि ये जहां भी जाती हैं, लड़ती ही रहती है'.

यूजर्स कर रहे इस तरह के कमैंट्स

इस वीडियो पर तमाम यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैंने जया से ज्यादा गुस्सैल इंसान अपनी लाइफ में कभी नहीं देखा.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इनमें बहुत एटीट्यूड है'. एक यूजर ने लिखा, 'वह ठीक हैं, किसी की मय्यत में इस तरह कैमराबाजी ठीक नहीं है'.

ये भी पढ़ें: Virat-Anushka networth: आईपीएल जीतते ही विराट और अनुष्का के घर हुई पैसों की बारिश, दोनों की नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान

Jaya Bachchan Video Viral Jaya Bachchan Controversy Jaya Bachchan attitude Jaya Bachchan video Jaya Bachchan latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi
      
Advertisment