ऋतिक की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है, 'कहो ना प्‍यार है' का ये आइकॉनिक सीन

Hrithik Roshan: एक्‍टर ऋतिक रोशन से फिल्म 'कहो ना प्‍यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसLatest news in hindi फिल्म का एक सीन एक्टर की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है.

Hrithik Roshan: एक्‍टर ऋतिक रोशन से फिल्म 'कहो ना प्‍यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसLatest news in hindi फिल्म का एक सीन एक्टर की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Hrithik Roshan

Hrithik Roshan Photograph: (Social Media)

Hrithik Roshan: एक्‍टर ऋतिक रोशन ने  साल 2000 में फिल्‍म 'कहो ना प्‍यार है' (Kaho Naa Pyaar hai) बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक के साथ  अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने भी डेब्यू किया था. इसकी कहानी से लेकर गाने और दोनों कलाकारों की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में एक ऐसा सीन ऐसा भी है, जो ऋतिक रोशन और उनकी एक्स पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) की लव लाइफ से इंस्पायर्ड था. तो चलिए जानते हैं कौन सा था ये सीन.

शादी के लिए मिले 30 हजार प्रपोजल

Advertisment

ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म  'कहो ना प्‍यार है' सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने एक्टर को स्टार बना दिया था. एक्टर ने एक बार खुलासा किया था कि फिल्म की सक्सेस के बाद उन्हें शादी के लिए करीब 30 हजार प्रस्‍ताव मिले थे. लेकिन लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले ऋतिक के दिल में तो उस वक्त कोई और ही थी. साल 2000 में जनवरी को फिल्म रिलीज हुई थी और दिसंबर में ऋतिक ने अपनी लेडी लव सुजैन से शादी कर ली थी. इससे पहले कपल ने एक दूसरे को करीब 4 सालों तक डेट किया था. ऋतिक और सुजैन की  पहली मुलाकात का सीन  'कहो ना प्‍यार है' का आइकॉनिक सीन बन गया. 

Hrithik Roshan-Sussane
Hrithik Roshan-Sussane Photograph: (Social Media)

रियल लाइफ से इंस्पार्यड है ये सीन

दरअसल, फिल्‍म में रोहित (ऋतिक रोशन) सोनिया यानी अमीषा पटेल से एक ट्रैफिक सिग्‍नल पर मिलता है. इसके बाद दोनों की लव स्‍टोरी शुरू होती है. रियल लाइल में भी ऋतिक अपनी एक्‍स वाइफ सुजैन खान से इसी तरह मिले थे. इसलिए फिल्‍म में इस सीन को फिल्‍माया गया था. सिमी गरेवाल के शो रेंडेजवस में, ऋतिक ने सुजैन को लिखे एक खत के बारे में बताया था- 'प्यारी सुज़ैन, मैं बस तुम्हें बताना चाहता था कि मैं तुमसे बहुत-बहुत प्यार करता हूं और मैं अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं.' बता दें कपल ने 2000 में शादी की थी और 2014 में दोनों का तलाक हो गया था. हालांकि आज भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. 

ये भी पढ़ें- 'मुझे बेबो के साथ मजा आया', करीना संग इंटीमेट सीन को लेकर अर्जुन रामपाल ने दिया था ऐसा बयान

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi kaho na pyaar hai Sussane khan Hrithik Roshan
Advertisment