logo-image

CUET PG Exam 2023: सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Updated on: 20 Mar 2023, 09:29 PM

नई दिल्ली:

CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य छात्र 2023 में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे एप्लिकेशन फॉर्म ऑफिशियल साइट cuet.nta.nic.in के जरिए जमा कर सकते हैं. छात्र जल्द से जल्द पंजीकरण करा लें. आखिरी दिन का इंतजार नहीं करें. क्योंकि आखिरी समय में पंजीकरण के दौरान साइट पर भीड़ बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है. ऐसे में समय रहते छात्र आवेदन कर दें. यह जानकारी यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने दी.

यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने ट्वीट किया  ''सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से शुरू हो गया है. यह 19 अप्रैल को शाम 5 बजे तक चलेगा, हालांकि, अभी परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. बता दें कि इससे पहले यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने ऐलान किया था कि CUTE PG 2023 परीक्षा 1 जून से 10 जून 2023 के बीच होगी. परीक्षा का परिणाम जुलाई में आएगा. 

यह भी पढ़ें: भारत के लिए 'हरा' तो दुनिया के लिए 'लाल' है टमाटर, फिल्मों में भी छोड़ी छाप

CUTE PG 2023 में 42 विश्वविद्यालय होंगी शामिल
इस साल सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा में 42 यूनिवर्सिटिज हिस्सा ले रही हैं. इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय और निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं. सीयूईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है. छात्र जल्द से जल्द दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा लें. 

ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले छात्र सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in का विजिट करें
-   होमपेज पर सीयूईटी पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें
-  इसमें उम्मीदवार अपना नाम, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर दर्ज करें.
-  अब उम्मीदवार आवेदन संख्या और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
-  उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म स्क्रीन या किसी ड्राइव में सेव करे लें.
-  फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें और फॉर्म को डाउनलोड कर लें. 
- आखिरी में छात्र फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.