logo-image

Vodafone करेगी 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी, जानिए कंपनी ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वोडाफोन ने अगले तीन साल में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बनाई है

Updated on: 16 May 2023, 02:11 PM

highlights

  • इस कंपनी में 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं
  • तीन साल में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी
  • कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है

 

 

नई दिल्ली:

दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वोडाफोन ने अगले तीन साल में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बनाई है. इस बड़े फैसले की जानकारी वोडाफोन कंपनी के नए बॉस मार्गेरिटा डेला वैले ने दिया है. उन्होंने बताया कि अगले तीन साल में 11 हजार लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा. आगे उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी कटौती इसलिए की जा रही है क्योंकि कंपनी घाटे में जाने की अनुमान है. उन्होंने बताया कि वोडाफोन के कैश फ्लो में भारी गिरावट की आशंका है.

इतने लोगों क्यों निकालने जा रही कंपनी?
वैले ने कहा कि इस साल करीब 1.5 अरब यूरो की कमी का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जो कंपनी के कर्मचारियों के हित में सही साबित नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि पिछले महीने जिन लोगों की भर्ती हुई है, उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है, जिसका असर कंपनी पर पड़ा है. वैले ने कहा, "मेरी प्राथमिकताएं ग्राहक, सरलता और विकास हैं. हम अपनी प्रतिस्पर्धा को फिर से हासिल करने के लिए अपने संगठन को सरल बनाएंगे, जटिलता को कम करेंगे. हम अपने ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने के लिए संसाधनों का पुनः आवंटन करेंगे, और वोडाफोन व्यवसाय की अनूठी स्थिति से आगे बढ़ेगा.

1 लाख कर्मचारी काम करते हैं
आपको बता दें कि वोडाफोन ग्रुप भारत समेत कई देशों में फैला हुआ है. इस कंपनी में 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. कटौती की खबर आने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. वोडाफोन में यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती होगी, इससे पहले वोडाफोन में इतनी बड़ी कटौती नहीं हुई है. वहीं, जानकारी के मुताबिक बता दें कि यह पहली टेलीकॉम कंपनी होगी, जो छटनी करने जा रही है. अब तक किसी टेलीकॉम कंपनी ने छंटनी नहीं की है. हमारे देश में ये कंपनी Idea के साथ मिलकर काम करती है. यहां आइडिया के साथ मिलकर लोगों को नेटवर्क की सुविधा देता है.