logo-image

यामाहा ने भारत में लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, स्पोर्ट्स बाइक को दे रहा मात

Yamaha Launched Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition Today In India: बता दें यह कंपनी के पहले से मौजूद मॉडल ऐरोक्स 155 मैक्सी स्कूटर का नया एडिशन (Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition) है.

Updated on: 24 Sep 2022, 08:25 PM

नई दिल्ली:

Yamaha Launched Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition Today In India: ग्राहकों में स्पोर्ट्स बाइक को लेकर खासा क्रेज देखा जाता है. खास कर युवाओं की पसंद स्पोर्ट्स बाइक होती हैं. लेकिन आज आपको ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने स्टाइलिश लुक से  स्पोर्ट्स बाइक को भी मात देती है. जी हां, वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्कूटर पेश किया है. दरअसल यामाहा ने नया ऐरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन (Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition) लॉन्च किया है. बता दें यह कंपनी के पहले से मौजूद मॉडल ऐरोक्स 155 मैक्सी स्कूटर का नया एडिशन (Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition) है. यामाहा ने नया स्कूटर (Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition) 1.41 लाख रुपये में पेश किया है.

यामाहा के नए स्कूटर का बदला अवतार 
दरअसल कंपनी ने नया स्कूटर (Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition) कुछ बदलावों के साथ पेश किया है. यामाहा अपने नए स्कूटर (Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition) को चार रंगों में पेश कर रहा है. कंपनी का नया स्कूटर (Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition) मेटालिक ब्लैक (Metallic Black), रेसिंग ब्लू (Racing Blue), ग्रे वर्मिलियन (Grey Vermillion)में खरीदा जा सकता है. जानकारी हो कि कंपनी ने बीते साल 2021 में ऐरोक्स  (Aerox 155) को लॉन्च किया था. यामाहा के मैक्सी स्कूटर को देश में काफी पसंद किया जाता है. 

ये भी पढ़ेंः मॉनसून सीजन में दौड़ा रहे कार तो इन बातों का रखें ध्यान ताकि आप पर ना आए आफत की बारिश

नए यामाहा स्कूटर (Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition) में 155 सीसी  (BS6 compliant 155cc)का सिंगल सिलेंडर इंजन  दिया गया है. इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.79 बीएचपी और 6500 आरपीएम पर 13.9 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा नए स्कूटर (Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition) में एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर फीचर मिलते हैं.

ये भी पढ़ेंः पेश हो रही टाटा मोटर्स  की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, ऐसे होंगे फीचर्स