लॉन्च हो गई नई KTM Duke... यहां हैं कम कीमत में ढेरों Sports Bike

इस आर्टिकल में जानिए भारतीय ऑटो मार्केट में मौजूद कम कीमत वाली शानदार स्पोर्ट्स बाइक, वो भी शानदार रफ्तार और बेहतरीन फीचर्स के साथ...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
sports-bike

sports-bike( Photo Credit : news nation)

सबसे सस्ते में सबसे अच्छी Sports Bike! दरअसल KTM India ने हाल ही में बड़ी खबर सुनाई है. भारतीय ऑटो बाजार के लिए कंपनी ने 390 Duke और 250 Duke सीरीज की मच अवेटेड बाइक्स लॉन्च कर दी है, जिसे लेकर Sports Bike लवर्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हालांकि 390 Duke की कीमत 3,10,520 रुपये और 250 Duke की कीमत 2,39,000 रुपये तय की गई है. ऐसे में कुछ राइडर्स के लिए ये आउट ऑफ बजट भी साबित हो सकती है, ऐसे में चिंता मत कीजिए, हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसी बेहतरीन बाइक्स जो बहुत ही कम कीमत में, आपको बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त पावर देगी... तो चलिए बताते हैं...

Advertisment

पहले.. KTM 390 Duke और KTM 250 Duke को जानें

KTM 390 Duke में 2.4 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा और 5.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने की क्षमता है. इसकी टॉप स्पीड 155 किमी प्रति घंटा है. 151 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, 172 किलो वजन और 13.5-लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है. साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच TFT स्क्रीन, 398 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है. 

publive-image

वहीं KTM 250 Duke में 820 मिमी उंची सीट, दो नए कलर आप्शन,  स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 5-इंच एलसीडी डिस्प्ले, स्लिपर क्लच साथ ही नया लुक और बेहतरीन डिजाइन दिया गया है. 

 ये है कम कीमत वाली बाइक...

1. Suzuki V Strom SX

कुछ समय पहले लॉन्च हुई सुजुकी की नई वी स्ट्रॉम, बहुत ही कम कीमत में शानदार फीचर्स दे रही है. इसमें आपको 9 इंच का फ्रंट व्हील, इंजन ऑयल कूल तकनीक, और जबरदस्त एडवेंचर है. बता दें कि इसकी कीमत 2.01 को लाख रुपए के आसपास है.

publive-image

2. Honda CB 300R

होंडा की ये नई बाइक भी काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है. Honda CB 300R 286 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन वाली बाइक है, जो बहुत ही पावरफुल है. कंपनी ने इस बाइक में कई आधुनिक और कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि इस बाइक की कीमत 2.7 लाख रुपए है.

publive-image

Source : News Nation Bureau

New Bike Launch Suzuki Bike best bikes New KTM Duke 250 New KTM Duke 390 2024 KTM 250 2024 KTM 390
      
Advertisment