जेलेंस्की कर सकते हैं भारत दौरा, यूक्रेनी राजदूत बोले- 'इंडिया में दुनिया को शांति की दिशा दिखाने की क्षमता'

जेलेंस्की कर सकते हैं भारत दौरा, यूक्रेनी राजदूत बोले- 'इंडिया में दुनिया को शांति की दिशा दिखाने की क्षमता'

जेलेंस्की कर सकते हैं भारत दौरा, यूक्रेनी राजदूत बोले- 'इंडिया में दुनिया को शांति की दिशा दिखाने की क्षमता'

author-image
IANS
New Update
जेलेंस्की कर सकते हैं भारत दौरा! यूक्रेनी राजदूत बोले- 'इंडिया में दुनिया को शांति की दिशा दिखाने की है क्षमता'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लंबे समय से यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के भारत दौरे को लेकर चर्चा हो रही है। 2025 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के बाद से जेलेंस्की को लेकर यह चर्चा और तेज हो गई। इस बीच भारत में यूक्रेनी राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने आईएएनएस को बताया कि जेलेंस्की भारत आएंगे तो वह रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन का रुख आसानी से समझा पाएंगे।

Advertisment

मौजूदा भू-राजनीतिक हालात में भारत की भूमिका को लेकर यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने कहा, भारत एक बढ़ती हुई ताकत है। बेशक, मौजूदा हालात में भारत के लिए तटस्थता बनाए रखना मुश्किल है। हमारी समझ के हिसाब से आपको सिर्फ आम ट्रेंड्स को फॉलो करने में ही नहीं, बल्कि वैश्विक राजनीतिक एजेंडा बनाने में भी बड़ी भूमिका निभाने की जरूरत है। हमें असल में भारत की जरूरत है, जिसने हमेशा दुनिया में शांति को बढ़ावा देने की अपनी काबिलियत दिखाई है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर 2025 में दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे थे। इसे लेकर ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने कहा, पुतिन के लिए, यह दिखाने का एक शानदार मौका था कि वह अकेले नहीं हैं, जो सच नहीं है। भारत और रूस के बीच आपसी रिश्तों के लिए, नतीजा बहुत बुरा है क्योंकि रूस भारत के प्रति अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर रहा है।

यूक्रेनी राजदूत ने कहा, हमें उम्मीद है कि मेरे राष्ट्रपति को भारत दौरे के दौरान, भारत को यह समझाने का मौका मिलेगा कि इस युद्ध में यूक्रेन का क्या रुख है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति अब तक भारत दौरे पर क्यों नहीं आए हैं, इसे लेकर उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के ऑफिस से पूछना बेहतर होगा। हमारे पास 2024 से पेंडिंग इनविटेशन है।

यूक्रेन के हालात पर पोलिशचुक ने कहा, निश्चित रूप से, युद्ध के कारण यूक्रेन के हालात बहुत मुश्किल हैं। यह एक बड़ा सबूत है कि यूक्रेन की पहचान कोई मिटा नहीं पाएगा। हम कभी हार नहीं मानेंगे, हम यह लड़ाई जारी रखेंगे और जब हम यह युद्ध जीतेंगे, तो यह एक बड़ा सबूत होगा कि यूक्रेन एक ऐसा देश है, जो असल में बहुत बहादुर है और हमारा इतिहास है। हमारे पास ऐसे लोग हैं, जो इस देश के लिए खुद को कुर्बान करने के लिए तैयार हैं।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment