यह जीत भारतीय क्रिकेट की गहराई को दिखाता है : जय शाह

यह जीत भारतीय क्रिकेट की गहराई को दिखाता है : जय शाह

यह जीत भारतीय क्रिकेट की गहराई को दिखाता है : जय शाह

author-image
IANS
New Update
यह जीत भारतीय क्रिकेट की गहराई को दिखाता है : जय शाह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की यह दूसरी बड़ी जीत है। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने टीम इंडिया को इस जीत पर बधाई दी है।

जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए लिखा, भारतीय क्रिकेट की गहराई और लचीलेपन को दर्शाने वाला एक बेहतरीन टेस्ट मैच। शुभमन गिल की 269 और 161 रन की पारी असाधारण थी। आकाश दीप ने 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने भी जीत में अहम योगदान दिया। लॉर्ड्स में होने वाले सीरीज के तीसरे मैच का बेसब्री से इंतजार है।

दरअसल, इससे पहले टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी के बाद भी हेंडिग्ले में खेला गया पहला टेस्ट 5 विकेट से गंवा दिया था। वहीं, एजबेस्टन में जसप्रीत बुमराह नहीं थे, इसलिए यह टेस्ट और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण बन गया। लेकिन, भारतीय टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण हर विभाग में इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए बड़ी और यादगार जीत हासिल की।

मैच पर नजर डालें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 269 रनों की यादगार पारी खेली। वहीं, जडेजा (89) और यशस्वी जायसवाल (87) के महत्वपूर्ण रनों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रनों का पहाड़ खड़ा किया। सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रनों पर समेटा और भारत को 180 रनों की बढ़त दिलाई। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की थी। गिल ने दूसरी पारी में भी शतक लगाते हुए 161 रनों का अमूल्य योगदान दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य मिला। आकाश दीप के 6 विकेट की बदौलत इंग्लैंड 271 रनों पर सिमट गई और 336 रनों से मैच हार गई।

आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट चटकाए और इंग्लैंड में चेतन शर्मा के बाद एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। इससे पहले चेतन शर्मा ने 1986 में इसी मैदान पर 10 विकेट लिए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की रनों के हिसाब से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

--आईएएनएस

पीएके/एससीएच

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment