यशराज फिल्म्स का बड़ा ऐलान, 'वॉर 2' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

यशराज फिल्म्स का बड़ा ऐलान, 'वॉर 2' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

यशराज फिल्म्स का बड़ा ऐलान, 'वॉर 2' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

author-image
IANS
New Update
यशराज फिल्म्स का बड़ा ऐलान, 'वॉर 2' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय सिनेमा के दो बड़े सितारों, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म के जरिए पहली बार दो सुपरस्टार्स एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

Advertisment

इसी बीच अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है, जिसके चलते फैंस और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

मेकर्स ने ऐलान किया कि वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि इस दिन ऋतिक और जूनियर एनटीआर के एक्टिंग करियर को 25 साल पूरे हो रहे हैं। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए यशराज फिल्म्स ने ट्रेलर लॉन्च की तारीख इसी दिन तय की है।

ट्रेलर की रिलीज डेट बताते हुए यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर अपने दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं।

इस पोस्टर पर ही ट्रेलर की रिलीज डेट नजर आ रही है। मेकर्स ने लिखा, 2025 में भारतीय सिनेमा के दो आइकन अपने सिनेमा के सफर के 25 साल पूरे कर रहे हैं। जीवन में एक बार आने वाले इस पल को सेलिब्रेट करने के लिए यशराज फिल्म 25 जुलाई को वॉर 2 का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहा है।

ट्रेलर लॉन्च की तारीख का खुलासा होते ही फैंस में उत्सुकता काफी बढ़ गई है। अब सभी की नजरें 25 जुलाई पर टिक गई हैं।

वॉर 2 यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। वह फिल्म में निगेटिव रोल करते नजर आएंगे, जबकि ऋतिक एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर के किरदार में ही दिखाई देंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।

वॉर 2 हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment