शी चिनफिंग ने किर्गिस्तान, अजरबैजान और बेलारूस के राष्ट्रपतियों से भेंट की

शी चिनफिंग ने किर्गिस्तान, अजरबैजान और बेलारूस के राष्ट्रपतियों से भेंट की

शी चिनफिंग ने किर्गिस्तान, अजरबैजान और बेलारूस के राष्ट्रपतियों से भेंट की

author-image
IANS
New Update
शी चिनफिंग ने किर्गिस्तान, अजरबैजान और बेलारूस के राष्ट्रपतियों से भेंट की

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 31 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने थ्येनचिन में अलग-अलग तौर पर वर्ष 2025 एससीओ शिखर सम्मेलन और चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधि में भाग लेने वाले किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर नर्गोज़ोएविच जापारोव, अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव और बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशंको से भेंट की।

Advertisment

जोपारोव से मुलाकात के समय चीन किर्गिस्तान के साथ पारस्परिक समर्थन कर विकास रणनीति के जुड़ाव को मजबूत करना और देश के आधुनिकीकरण और राष्ट्रीय पुनरुत्थान के रास्ते पर हाथों में हाथ मिलाकर आगे बढ़ना और घनिष्ठ चीन-किर्गिस्तान साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने को तैयार है। दोनों पक्षों को व्यावहारिक सहयोग के विकास को गहराई में बढ़ाना चाहिए। चीन किर्गिस्तान का एससीओ के घूर्णन अध्यक्ष देश का कार्य संभालने का पूरा समर्थन करेगा।

जोपारोव ने कहा कि चीन किर्गिस्तान का अच्छा पड़ोसी और अच्छा दोस्त है। किर्गिस्तान का सबसे मूल्यवान लाभ चीन का पड़ोसी होना है। किर्गिस्तान चीनी अनुभवों से सीखना चाहता है और चीन के साथ पारस्परिक संपर्क, स्वच्छ ऊर्जा, एआई और वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन में सहयोग मजबूत करने का उत्सुक है।

अलीयेव के साथ वार्ता में शी ने कहा कि चीन और अजरबैजान अच्छे दोस्त और साझेदार हैं। चीन अजरबैजान के साथ समृद्ध सहयोग का रुझान बनाए रखकर दोनों देशों की साझी जीत और विकास का नया भविष्य रचने को तैयार है।

अलीयेव ने बताया कि अजरबैजान और चीन ने सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी स्थापित की है, जिसने द्विपक्षीय संबंधों का उच्च स्तर जाहिर किया है। अजरबैजान चीन के साथ एससीओ के अंदर सहयोग गहराना और एक साथ क्षेत्र यहां तक कि विश्व शांति व विकास बढ़ाने का उत्सुक है।

लुकाशंको के साथ बातचीत में शी ने कहा कि चीन और बेलारूस की जनता ने एक साथ लड़ाई लड़ी थी और सैन्यवाद तथा फासीवाद तोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था और गहरी मित्रता बनाई। चीन बेलारूस के साथ युगांतर जिम्मेदारी उठाकर सच्चे बहुपक्षवाद व्यवहार में लाकर एक साथ विश्व शांति, विकास, सहयोग और साझी जीत बढ़ाना चाहता है।

लुकाशंको ने कहा कि बेलारूस चीन का हर मौसम में साझेदार और हमेशा के लिए विश्वसनीय दोस्त है। बेलारूस चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग गहराने को तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिय ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment