शी चिनफिंग ने चीन-अफ्रीका जन आदान-प्रदान वर्ष के उद्घाटन समारोह पर बधाई पत्र भेजा

शी चिनफिंग ने चीन-अफ्रीका जन आदान-प्रदान वर्ष के उद्घाटन समारोह पर बधाई पत्र भेजा

शी चिनफिंग ने चीन-अफ्रीका जन आदान-प्रदान वर्ष के उद्घाटन समारोह पर बधाई पत्र भेजा

author-image
IANS
New Update
शी चिनफिंग ने चीन-अफ्रीका जन आदान-प्रदान वर्ष के उद्घाटन समारोह पर बधाई पत्र भेजा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 8 जनवरी को वर्ष 2026 चीन-अफ्रीका जन आदान-प्रदान वर्ष के उद्घाटन समारोह पर बधाई पत्र भेजा।

Advertisment

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-अफ्रीका राजनयिक संबंध की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जन आदान-प्रदान वर्ष का आयोजन अफ्रीकी नेताओं और मेरे बीच संपन्न अहम समानता है, जो इतिहास के नए प्रस्थान बिंदु पर चीन-अफ्रीका मित्रता और बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम है।

शी ने बल दिया कि सभ्यताओं का आदान-प्रदान मानव सभ्यता की प्रगति और विश्व शांति व विकास बढ़ाने की अक्षय प्रेरणात्मक शक्ति है। हजारों वर्षों में चीन और अफ्रीका की सभ्यताओं ने एक-दूसरे की शोभा में चार चांद लगाए, जो चीन-अफ्रीका मित्रता के इतिहास और विचारों का स्रोत है।

शी ने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष जन आदान-प्रदान वर्ष के उपलक्ष्य में परंपारगत मित्रता बरकरार रखकर सभ्यताओं की पारस्परिक सीख मजबूत करेंगे। लोगों, खासकर युवाओं के आदान-प्रदान को घनिष्ठ करेंगे, राष्ट्र-शासन के अनुभवों का आदान-प्रदान गहराएंगे, मिलकर आधुनिकीकरण बढ़ाएंगे और वैश्विक दक्षिण देशों की एकता तथा मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए योगदान देंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment