/newsnation/media/media_files/2025/11/09/world-file-3333-2025-11-09-09-38-12.jpg)
File Photo: (X@ZelenskyyUa)
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच में लंबे वक्त से युद्ध हो रहा है. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वे इस सप्ताह तुर्किए की यात्रा करेंगे, जिससे रूस के साथ जारी युद्ध को खत्म करने की कोशिश की जा सके. तुर्किए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले में बताया कि अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकोफ भी आ रहे हैं. हालांकि, क्रेमलिन ने साफ कर दिया है कि वह अपनी ओर से किसी भी को भी बैठक में नहीं भेजेगा. क्रेमलिन रूस के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास है.
जुलाई में हुई थी आखिरी बैठक
बता दें, रूस और यूक्रेन के बीच, अंतिम वार्ता 23 जुलाई 2025 को तुर्किए की राजधानी इस्तांबुल में ही हुई थी. इसके बाद से दोनों पक्षों के बीच में वार्ता बंद है. वार्ता में सिर्फ युद्धबंदियों के आदान-प्रदान पर ही थोड़ी प्रगति हुई थी.
युद्धविराम की कोशिश करना यूक्रेन की प्राथमिकता
तुर्किये यात्रा के बारे में जेलेंस्की ने बताया कि स्पेन की यात्रा के एक दिन बाद वे इस्तांबुल के दौरे पर जाएंगे. उन्हें उम्मीद है कि स्पेन में नए समर्थन की घोषणा हो सकती है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा कि वार्ताओं को बहाल करने की तैयारी की जा रही है. हमने कुछ प्रस्ताव तैयार किए हैं, जो हम अपने साझेदार देशों के सामने रखेंगे. युद्ध को रोकने के लिए हर संभव कोशिश करना वर्तमान में यूक्रेन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
फ्रांस के साथ 100 राफेल का समझौता
खास बात है कि एक दिन पहले ही जेलेंस्की ने फ्रांस के साथ 100 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए. बता दें, एक ओर अमेरिका ने कहा कि उनकी ओर से कोई भी अधिकारी मीटिंग में शामिल नहीं होगा. वहीं, दूसरी ओर क्रेमलिन का कहना है कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us