डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीखी बहस के बाद जेलेंस्की की अप्रूवल रेटिंग बढ़ी, सर्वे में खुलासा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति के लिए देश में समर्थन बढ़ा है. शुक्रवार को जारी एक सर्वे के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन के साथ बढ़ते तनाव के बीच जेलेंस्की की अप्रवल रेटिंग में इजाफा हुआ है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
zelensky news

zelensky Photograph: (social media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति के लिए देश में समर्थन बढ़ा है. शुक्रवार को जारी एक सर्वे के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन के साथ बढ़ते तनाव के बीच जेलेंस्की की अप्रवल रेटिंग में इजाफा हुआ है. कीव इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशियोलॉजी (केआईआईएस) के सर्वे में पाया गया कि मार्च की शुरुआत में जेलेंस्की की अप्रूवल रेटिंग बढ़कर 68 प्रतिशत हो गई. एक महीने पहले 57 प्रतिशत थी. इस बीच, उनकी डिसअप्रूवल रेटिंग 37 प्रतिशत से गिरकर 27 प्रतिशत हो गई.

Advertisment

तीखी बहस देखी गई

सर्वे के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए, केआईआईएस के कार्यकारी निदेशक एंटोन ह्रुशेत्स्की ने बताया कि यूक्रेन के लोग नई अमेरिकी सरकार की बयानबाजी को पूरे यूक्रेन और सभी यूक्रेनवासियों पर हमला मानते हैं. 28 फरवरी को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ जेलेंस्की की बैठक में एक तीखी बहस देखी गई. दो देशों के नेताओं के बीच बहस को पूरी दुनिया ने देखा. इस घटनाक्रम में किसी तरह का समझौता नहीं हो सका.

युद्ध को समाप्त करने का दबाव डाल रहा

ट्रंप प्रशासन लगातार यूक्रेन पर रूस के साथ जारी युद्ध को समाप्त करने का दबाव डाल रहा है. अमेरिका ने अब सैटेलाइट तस्वीरों तक यूक्रेन की पहुंच को रोक दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी एयरोस्पेस फर्म मैक्सार की ओर से ली गई युद्ध के मैदान की तस्वीरें अब यूक्रेन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी. कीव इन तस्वीरों का इस्तेमाल रूसी सेना की गतिविधियों पर नजर रखने और हवाई हमलों के बाद नुकसान का आकलन करने के लिए कर रहा था.

अमेरिका यूक्रेन को पहले सैन्य मदद के लिए रोक चुका है. कीव को दी जाने वाली अहम सहायता में इस नवीनतम कटौती को यूक्रेन पर रूस के साथ शांति वार्ता के लिए दबाव बनाने के एक और प्रयास के रूप में  देखा जा रहा है.

Zelensky
      
Advertisment