World's Cheapest Petrol-Diesel: दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल किस देश में मिलता है. अगर आपसे ये सवाल किया जाए तो शायद आपका जवाब हो सऊदी, दुबई लेकिन ये गलत है. पेट्रोल-डीजल एक ऐसी चीज है, जिसकी कीमत किसी भी प्रकार के संकट से बढ़ जाती है फिर चाहे प्राकृतिक आपदा हो या फिर मानवीय. जैसे अभी रूस यूक्रेन में युद्ध जारी है, जिससे दुनिया भर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए थे. पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई भी उतार-चढ़ाव होता है तो पूरी दुनिया इसे झेलती है. आज के वक्त में दुनिया के लगभग कई सारे देशों में तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं.
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने हाहाकार मचाया है. हर कोई इनके दाम से परेशान है. पेट्रोल की कीमत भारत में औसतन 94.72 रुपये प्रति लीटर है. पाकिस्तान में तो तेल की कीमतों ने आसमान ही छू लिया है. इस बीच हम आपको दुनिया के एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे. जहां पानी के भाव में पेट्रोल-डीजल मिलता है. आइये आपको इसी देश के बारे में हम आपको बताते हैं.
कुल क्रूड रिजर्व का 18.2 प्रतिशत हिस्सा इस देश में
दुनिया का सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल दक्षिण अमेरिका के वेनेजुएला में मिलता है. जानकारी के अनुसार, इस देश में पेट्रोल का दाम 0.035 डॉलर प्रति लीटर है यानी 3.02 रुपये प्रति लीटर के आसपास. यहां तेल के एक लीटर की कीमत पानी से भी कम है. पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने के वजह से बड़ा वेनेजुएला में क्रूड ऑयल रिजर्व का बड़ा भंडार है. अनुमान की मानें तो वेनेजुएला में दुनिया के कुल क्रूड रिजर्व का 18.2 प्रतिशत हिस्सा है.
पेट्रोल सस्ता होने के बावजूद यहां है महंगाई
पेट्रोल और डीजल के दाम वेनेजुएला में दुनिया में सबसे कम हैं. बावजूद इसके यहां खाने-पीने से लेकर कई सारी चीजें बहुत महंगी है. कभी ये देश-दुनिया के अमीर देशों में शुमार था. आज वेनेजुअला में महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा जरूरत की चीजें तक नहीं खरीद पा रही हैं. रिपोर्टच के अनुसार, यहां महंगाई दर काफी ज्यादा है.