/newsnation/media/media_files/2024/12/26/GHFlaqahWbxoEQVp7HfW.jpg)
masood azhar
जैश-ए- मोहम्मद की महिला विंग तैयार हो रही है. इस विंग का नाम जमात-उल-मोमिनात रखा गया है. यह खुलासा मसूद अज़हर के एक सोशल पोस्ट में सामने आया है. जानकारी के तहत जैश ए मोहम्मद की महिला ​विंग में 5 हजार महिला जिहादियों की भर्ती कराई गई है. उन्हें आत्मघाती हमलावर के रूप में तैयार किया जा रहा है. जमात-उल-मोमिनात में अब तक पांच हजार महिलाओं को भर्ती की गई है. इन्हें जिहादी बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है.
महिला आतंकियों की फौज
सोशल मीडिया पोस्ट में मसूद अजहर ने लिखा कि जैश की महिला विंग में सदस्यों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उसने कहा कि अब जरूरत है कि जिलावार जमात उल मोमिनात तंजीम तैयार की जाए. अल्हमदुलिल्लाह...मोमिनात की सदस्यता (रुक़नियत) तेजी से बढ़ रही है. कुछ हफ्तों में 5 हजार से अधिक महिलाएं इसमें शामिल हो चुकी हैं. हर ओर ईमान और जज़्बे के प्यारे मंजर दिखाई दे रहे हैं. अब इंशाअल्लाह जिलावार तंजीम (ज़िला स्तर पर संरचना) को तैयार किया जाएगा. इसका एक प्रमुख बनाया जाएगा और काम को बांटा जाएगा. मसूद ने आगे जानकारी दी कि जब सोच एक हो जाएगी तो यह ईमान की बहारों वाला कारवां आगे बढ़ेगा. 5 हजार की सदस्यता… वह भी काफी कम समय. इस खुशी के मौके पर मोमिनात को एक कीमती तोहफा दिया जाए. तोहफा काफी अच्छा चुना है.
कुछ लोग झूठ को फैला रहे हैं
नेब्रास्का यूनिवर्सिटी का जिक्र करके अपनी पोस्ट में मसूद अजहर ने अमेरिका की नेब्रास्का यूनिवर्सिटी का जिक्र किया. उसने दावा किया कि कुछ लोग झूठ को फैला रहे हैं. इस यूनिवर्सिटी ने पाकिस्तान में जिहादी माहौल तैयार किया है. उसने इसे पूरी तरह बेबुनियाद बताया. उसने कहा कि कॉलमिस्ट, मंत्री और बुद्धिजीवी ऐसे दावों को सच मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Putin India Visit: पुतिन के साथ हर वक्त होती है किले जैसी सुरक्षा, SBP संभालती है इसका जिम्मा, जानें पूरे इंतजाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us