/newsnation/media/media_files/2025/12/13/bonnie-blue-2025-12-13-18-42-51.jpg)
ब्रिटेन की विवादास्पद एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बॉनी ब्लू उर्फ टिया बिलिंगर को इंडोनेशिया के बाली से डिपोर्ट कर दिया गया है. इंडोनेशियाई प्रशासन ने उन पर कम से कम 10 वर्षों के लिए देश में प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगा दिया है. इस एक्शन के बाद बॉनी ब्लू एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गई हैं.
रिकॉर्ड वाले दावे से बनी थीं चर्चा का केंद्र
बॉनी ब्लू 2025 की शुरुआत में तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने 12 घंटे में 1,057 पुरुषों के साथ संबंध बनाकर एक 'विश्व रिकॉर्ड' कायम किया है. इस दावे ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं पैदा की थीं और कई देशों में उनके काम को लेकर नैतिक और कानूनी बहस छिड़ गई थी.
बाली में क्या हुआ मामला
हालिया मामला इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बाली का है. यहां बॉनी ब्लू कथित तौर पर एक नीले रंग के पिकअप ट्रक में घूमते हुए एडल्ट कंटेंट शूट कर रही थीं. एक 'जिम्मेदार नागरिक' की शिकायत के बाद पुलिस ने एक स्टूडियो पर छापा मारा, जहां बॉनी के साथ तीन अन्य पुरुष भी मौजूद थे. शुरुआत में पुलिस को संदेह था कि वे इंडोनेशिया के सख्त पोर्नोग्राफी कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं, जिनके तहत 15 साल तक की जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान है.
We let in too many says Bonnie Blue, who let record 1,057 men in 12 hours
— RT (@RT_com) December 13, 2025
Kick out illegals adds p*rnstar kicked out today for illegal visa https://t.co/vXds0p5IAapic.twitter.com/nVjcmKrDPM
पोर्नोग्राफी नहीं, वीजा उल्लंघन बना वजह
जांच के दौरान बॉनी ब्लू के खिलाफ पोर्नोग्राफी से जुड़ा ठोस सबूत नहीं मिला. इसके बजाय, अधिकारियों ने उन्हें टूरिस्ट वीजा का दुरुपयोग कर काम करने, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने और वाहन के रजिस्ट्रेशन नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया. अदालत ने उन पर मामूली जुर्माना लगाया और तुरंत डिपोर्टेशन का आदेश दिया. इंडोनेशिया के इमिग्रेशन प्रमुख हेरु विनारको ने स्पष्ट किया कि बॉनी छुट्टियां मनाने के लिए आई थीं, लेकिन उन्होंने वीजा नियमों का उल्लंघन किया.
ऑस्ट्रेलिया और फिजी से भी हो चुकी हैं बाहर
यह पहली बार नहीं है जब बॉनी ब्लू को किसी देश से निकाला गया हो. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में उनका वीजा उस समय रद्द कर दिया गया था, जब उन पर स्कूल अवकाश के दौरान 18 साल के युवाओं के साथ एडल्ट कंटेंट बनाने की योजना का आरोप लगा. वहीं, फिजी ने भी उन्हें “प्रतिबंधित प्रवासी” घोषित कर देश से बाहर कर दिया था.
विदेशी इन्फ्लुएंसर्स पर बढ़ी सख्ती
बॉनी ब्लू की यह घटना बाली में विदेशी पर्यटकों और इन्फ्लुएंसर्स के अनुचित व्यवहार पर बढ़ती सख्ती को दर्शाती है. इंडोनेशिया पहले भी कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को नग्न तस्वीरें या नियमों के खिलाफ कंटेंट बनाने के आरोप में डिपोर्ट कर चुका है. प्रशासन का साफ संदेश है कि पर्यटन के नाम पर कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us