क्या पाकिस्तान और भारत के बीच मिटेगी खटास? शहबाज शरीफ ने खास बैठक के लिए भेजा न्योता

Pakistan invitation to PM Modi: भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के बाद भी पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ लिए खास निमंत्रण भेजा है. पीएम मोदी के अलावा इस बैठक में शंघाई सहयोग संगठन  (एससीओ) के दूसरे नेताओं को न्योता भेजा है. इस बैठक को लेकर क्या निर्णय लेता है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm Modi and shahbaz sharif

pm Modi and shahbaz sharif

Pakistan invitation to PM Modi पाकिस्तान और भारत के राजनीतिक संबंधों में हमेशा से तनाव देखा गया है. भारत ने पड़ोसी मुल्क को हर मंच पर अलग-थलग किया है. इस बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को एक बैठक के निमंत्रण भेजा है. पाकिस्तान कई बार ऐसे प्रयास कर चुका कि भारत और उसकी बातचीत दोबरा से शुरू हो सके. मगर आतंकी गतिविधियों के कारण पाकिस्तान को हमेशा निराशा हाथ लगी है. दरअसल शहबाज सरकार अभी भी आतंकी संगठनों की कठपुतली है. इससे पहले इमरान सरकार भी आर्मी और आतंकी संगठनों के काफी करीब थी. ऐसे में भारत सरकार ने यह तय किया कि जब तक आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाई जाती है तब तक किसी तरह की बातचीत संभव नहीं हो सकेगी. 

Advertisment

सीएचजी बैठक का निमंत्रण

पाकिस्तान अक्टूबर में सरकार के प्रमुखों के परिषद (सीएचजी) की मेजबानी करेगा. इस बैठक को लेकर शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को न्योता भेजा है. पीएम मोदी के अलावा इस बैठक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के दूसरे नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: इस देश ने छेड़ दी जंग, दांगे 150 रॉकेट, सरकार ने जनता से जगह खाली करने को कहा

विजय दिवस पर मोदी ने दिया ये संदेश 

कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने पाक को सीधा संदेश देते हुए कहा था कि पड़ोसी मुल्क ने इतिहास से कुछ भी सीख नहीं ली है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आंतकवाद फैलाकर सुर्खियों में बनना रहना चाहता है.

ये भी पढ़ें: शिंदे सरकार ने UPS को दी मंजूरी, केंद्र की नई योजना को लागू करने वाला महाराष्ट्र बना पहला राज्य

क्या कोई मंत्री जाएगा पाक?

भारत और पाकिस्तान के संबंधों को लेकर ये तो तय है कि यहां पर  पीएम नरेंद्र मोदी नहीं जाने वाले हैं. अब देखना ये होगा कि क्या भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर कोई मंत्री या अधिकारी जाता है या नहीं.

 

Pakistan News newsnationlive Pakistan PM Shahbaz Sharif Newsnationlatestnews PM modi
      
Advertisment