/newsnation/media/media_files/2025/09/10/sushila-karki-2025-09-10-18-43-04.jpg)
Sushila Karki Photograph: (Social Media)
पड़ोसी देश नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री को लेकर कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए सुशीला कार्की का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. सुशीला कार्की नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायधीश रही हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Gen-Z की तरफ से यह प्रस्ताव आया है. दरअसल, बुधवार को Gen-Z की एक वर्चुअल मीटिंग हुई थी, जिसमें सुशीला के नाम को लेकर सहमति बनी है. Gen-Z की इस मीटिंग में लगभग 5,000 लोग शामिल हुए थे.
कौन हैं सुशीला कार्की
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला जस्टिस हैं. नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन होने से मचे बवाल और फिर तख्तापलट के बाद केपी शर्मा ओली की सरकार गिर गई है. नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और पीएम केपी शर्मा समेत लगभग 10 मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. मौजूदा समय में नेपाल का शासन वहां की सेना संभाल रही है. नेपाल हिंसा में लगभग 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने की घोषणा
वहीं, नेपाली सेना ने देश में जारी अशांत स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने की घोषणा की है. सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि वह देश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस कठिन समय में नागरिकों के सहयोग के लिए सेना ने उन्हें धन्यवाद दिया है. साथ ही, हाल के आंदोलन के दौरान हुई जानमाल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया.
सेना ने जारी किया बयान
सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विभिन्न अराजक तत्व और समूह अभी भी घुसपैठ कर रहे हैं और आंदोलन का फायदा उठाकर तोड़फोड़, आगजनी, लूटपाट, हिंसक हमले और महिलाओं पर अत्याचार की कोशिश जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए सेना ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है. शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान कर्फ्यू को 10 सितंबर शाम 5 बजे तक पूरे देश में लागू रखा जाएगा. इसके बाद, कर्फ्यू अगली सुबह 6 बजे तक जारी रखा जाएगा. आगे की स्थिति का आकलन करने के बाद नई जानकारी जारी की जाएगी.