अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक द्विपक्षीय बैठक के बीच भारत और रूस को लेकर तब काफी कड़ा रुख अपना लिया है. इस दौरान पोलिश पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अपनी नाराजगी के बाद किसी तरह का ठोस कदम क्यों नहीं उठाया. पत्रकार के इस सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए, उन्होंने पत्रकार को जवाब देते हुए कहा कि आपको कैसे पता कि कार्रवाई नहीं हुई? पत्रकार पर नाराजगी दिखाते हुए ट्रंप ने टिप्पणी कि अब आप जाकर कोई दूसरी नौकरी ढूंढ लीजिए.
ट्रंप ने पत्रकार के सवाल पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन ने भारत पर द्वितीयक प्रतिबंध लगाए हैं. इसकी वजह है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा है. ट्रंप का दावा है कि उन्होंने अपने प्रतिबंधों के कारण रूस को सैकड़ों अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान पहुंचाया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पोलिश पत्रकार के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि रूस से व्यापार करने वाले देशों के खिलाफ दूसरे और तीसरे चरण का प्रतिबंध लगाने पर विचार हो रहा है. इस बयान के माध्यम से ट्रंप न केवल रूस के खिलाफ सख्त को दोहराया है. रूस के सहयोगियों खासकर भारत को भी स्पष्ट संदेश देने का प्रयास किया