आखिर ईरान के खिलाफ क्यों खड़ा हुआ ये देश? साजिश रचने का किया दावा

ब्रिटिश संसद में एक रिपोर्ट पेश की है. इसमें ईरान को बड़ा खतरा बताया गया है. इसमें दावा किया कि ईरान ब्रिटेन के खिलाफ साजिश रच रहा है.

ब्रिटिश संसद में एक रिपोर्ट पेश की है. इसमें ईरान को बड़ा खतरा बताया गया है. इसमें दावा किया कि ईरान ब्रिटेन के खिलाफ साजिश रच रहा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Iran Supreme Leader Ali Khamenei111

ईरान के सुप्रीम नेता अली खामेनेई Photograph: (Social Media)

इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर हो चुका है. इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका की यात्रा पर हैं. इस बीच नई रिपोर्ट सामने आई है जो चौंकाने वाली है. ब्रिटिश संसद में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ईरान को खतरा बताया गया है. इसमें दावा किया गया है कि ईरान ब्रिटेन के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है. हाल में इजराइल और अमेरिका के साथ ईरान में तनाव काफी अधिक बढ़ गया था. यह अभी भी जारी है. दोनों देश ईरान को अपने लिए खतरा मान रहा है. अब एक और सुपरपावर देश ने ईरान को अपने लिए खतरा बता रहा है. यह देश ब्रिटेन है. ब्रिटिश संसद की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ब्रिटेन के खिलाफ साजिश रच रहा है. ब्रिटेन पर हमला हो सकता है. वहीं ईरान धमकी दे रहा है कि अगर इजराइल का ब्रिटेन साथ देता है तो उसके टारगेट पर ब्रिटेन आ जाएगा.

Advertisment

आपको बता दें ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर हो चुका है. खामेनेई के बंकर से लौटने के बाद से अमेरिका और इजराइल में डर है ​कि कहीं ईरान दोबारा न हमला कर दे. ऐसे में नए सिरे से प्लानिंग हो रही है. ट्रंप और नेतन्याहू से मुलाकात हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर ईरान को ब्रिटेन खुद के प्रति खतरा मान रहा है. 

ईरान को लेकर बड़ा अलर्ट जारी

ब्रिटेन ने ईरान को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. ईरान के हमले को खतरा बताया जा रहा है. संसदीय रिपोर्ट में कहा कि ईरान ब्रिटेन पर हमला कर सकता है. इसमें कहा गया है कि वह ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर हत्याओं को सिलसिला शुरू हो सकता है. ईरान साइबर अटैक की भी कर सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ब्रिटेन के लिए ठीक वैसे ही खतरा है, जैसे रूस और चीन है. 

दो साल में तैयार हुई रिपोर्ट 

यह रिपोर्ट 100 पेज की है. दो साल में यह रिपोर्ट तैयार की गई है. इसमें ब्रिटिश खुफिया सेवाओं में काम करने वाले और ईरानी मामलों के विशेषज्ञ से जानकारी शामिल है. ईरान के बारे में लिखा गया है कि वह यूके की आम जनता पर वुल्फ अटैक भी करा सकता है. इससे पहले ईरान की ओर से भी धमकी दी गई थी.अगर इजराइली हवाई हमलों को ब्रिटिश का समर्थन मिलता है तो देश के सैन्य ठिकानों को तबाह किया जा सकता है. 

Khamenei Ali khamenei Ayatollah Ali Khamenei
      
Advertisment