ईरान-इजराइल के बीच कौन है ताकतवर, आधुनिक हथियारों का जखीरा

ईरान का कहना है कि अगर इजराइल दोबारा उस पर हमला करता है तो वह इसका वह माकूल जवाब देगा.

ईरान का कहना है कि अगर इजराइल दोबारा उस पर हमला करता है तो वह इसका वह माकूल जवाब देगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update

मिडिल ईस्ट के दो देशों में तनाव जारी है. ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष विराम हो चुका है. इसके बाद भी दोनों के बीच टेंशन बरकरार है. ईरान का कहना है कि अगर इजराइल दोबारा उस पर हमला करता है तो वह इसका वह माकूल जवाब देगा. युद्ध की क्षमता को देखा जाए तो इजराइल ईरान से काफी आगे है. वहीं कुछ चीजों में इजराइल ईरान से काफी पीछे है. ग्लोबल फायर पॉवर के आंकड़ों के अनुसार, मिलिट्री रैंकिंग में ईरान 14वें और इजरायल 17वें नंबर आता है. हालांकि इजरायल अपने आ​धुनिक हथियारों के दम पर मिडिल ईस्ट में बहुत बड़ी ताकत के रूप में दखल रखता है. इजराइल के पास अत्याधुनिक तकनीक है. विनाशकारी हथियार हैं. वहीं ईरान की जनसंख्या इजराइल से 10 गुना अधिक है. आइए एक नजर डालते हैं दोनों देशों की ताकत और कमजोरी के बारे में. ईरान की जनसंख्या इजराइल से काफी अधिक है. ईरान की जनसंख्या इजराइल की अपेक्षा 10 गुना से अधिक है. इजराइल की कुल आबादी 90 लाख के आसपास है. वहीं ईरान की जनसंख्या करीब 9 करोड़ के आसपास है. इसके अलावा ईरान का क्षेत्रफल भी इजराइल से काफी अधिक है. 

iran
      
Advertisment