/newsnation/media/media_files/2026/01/09/who-is-khamenei-vs-pahlavi-know-about-them-2026-01-09-14-22-45.jpg)
Khamenei vs Pahlavi (AI)
Khamenei vs Pahlavi: ईरान में 13 दिन से प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी ईरानी सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामनेई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी ईरान के पूर्व युवराज रजा पहलवी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. वर्तमान में ये दो नेता ऐसे हैं, जिनके बारे में सिर्फ ईरान में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में चर्चाएं हो रही हैं. आखिर ये दोनों नेता कौन है, जिनकी वजह से ईरान में तनाव फैला हुआ है. आइये जानते हैं दोनों के बारे में सब कुछ…
सबसे पहले ईरानी सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई के बारे में
19 अप्रैल 1939 में ईरान के मशहद में जन्में आयतुल्ला अली खामनेई ईरान के सर्वोच्च नेता हैं. 1989 से वे इस पद पर पदस्थ हैं. उनका परिवारिक माहौल धार्मिक पृष्ठभूमि वाला था, जिस वजह से उन्होंने बचपन से ही इस्लामिक शिक्षा हासिल की. कहा जाता है कि खामेनेई का नाता उत्तर प्रदेश के बारांबकी जिले के किन्तूर गांव से है. यहां उनके दादा का जन्म हुआ था और बाद में वे ईरान चले गए थे.
खामेनेई के आठ भाई-बहन हैं, जिनमें से दो तो मौलवी हैं. खामेनेई के छह बच्चे हैं, जिसमें से चार बेटे और दो बेटियां हैं.
आयतुल्ला खामेनेई की व्यक्तिगत संपत्ति का सटीक खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन कुछ विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि खामेनेई के पास 95 बिलियन डॉलर की संपत्तियां हैं. जबकि अमेरिकी दूतावास के पुराने दस्तावेजों के अनुसार, खामेनेई 200 बिलियन डॉलर के मालिक हैं.
अब जानें ईरान के पूर्व युवराज रजा पहलवी के बारे में…
ईरान के पूर्व युवराज रजा पहलवी ईरान के अंतिम शाह मोहम्मद रजा शाह पहलवी के बेटे हैं. वे ईरान से निर्वासित हैं. ईरान की राजशाही 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद खत्म हो गई, जिस वजह से अमेरिका में निर्वासित होकर पहलवी ईरान में धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की वकालत कर रहे हैं.
युवराज की प्रारंभिक शिक्षा ईरान में हुई है. 1970 के दशक में वे अमेरिका गए. इनकी तीन बेटिया हैं. उन्होंने वहां टेक्सास के यूएस फायर बेस में फाइटर पायलट की ट्रेनिंग हासिल की. इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया में पॉलिटिकल साइंस की डिग्री ली.
युवराज की संपत्तियां कितनी है, ये सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 1979 की क्रांति के बाद पहलवी परिवार की अधिकांश संपत्तियों को ईरान सरकार ने जब्त कर लिया था. वर्तमान में वे अमेरिका में एक साधारण लेकिन सुरक्षित जीवन जी रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us